Predator Drone:us से प्रीडेटर ड्रोन क्यों खरीद रहा भारत? इसी से हुई लादेन की निगरानी, जवाहिरी को किया गया ढेर – Mq-9b Seaguardian: Predator Drone Deal With America And Its Importance For India’s Security
प्रीडेटर
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से तीन अरब डॉलर में 31 प्रीडेटर (एमक्यू-9बी सीगार्डियन) ड्रोन खरीदने के सौदे को मंजूरी दे दी। अब इस पर अंतिम फैसला सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडल की समिति (सीसीएस) करेगी। कहा जा रहा है कि पीएम की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हो सकते हैं। इनमें अमेरिका द्वारा निर्मित हथियारबंद ड्रोन का सौदा भी शामिल है।
आइए जानते हैं क्या है हथियारबंद ड्रोन एमक्यू-9बी सीगार्डियन? यह खास क्यों है? इसका उपयोग कहां होगा? सौदे कब होगा? एमक्यू-9बी सी गार्डियन भारत के लिए क्यों जरूरी है?