Sports

Lionel Messi:बार्सिलोना में होगी लियोनल मेसी की वापसी? क्लब के अध्यक्ष ने एक शब्द में दिया बड़ा जवाब – Fc Barcelona President Laporta Confirms Lionel Messi Return During Barcelona Vs Getafe Match

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी अपने पुराने क्लब बार्सिलोना वापस आ सकते हैं। इस बात की संभावना बढ़ गई है कि मेसी फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को सीजन के बाद छोड़ देंगे। मेसी का नाम पिछले कुछ महीनों से बार्सिलोना के साथ जुड़ रहा है। अब स्पेन के इस क्लब के अध्यक्ष जोआन लापोर्ता ने मेसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।



दरअसल, लापोर्ता रविवार को बार्सिलोना और गेटाफे के बीच को देखने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान गेटाफे के स्टेडियम में उन्होंने बार्सिलोना के कुछ फैंस से बात की। एक फैन ने लापोर्ता से मेसी की वापसी पर पूछा तो उन्होंने कहा, ”हां।” लापोर्ता के इस जवाब ने बार्सिलोना और मेसी के प्रशंसकों को नई उम्मीद दी है। अब उन्हें लग रहा है कि लियोनल मेसी अपने पुराने क्लब में वापस आने वाले हैं।


2021 में पीएसजी के साथ जुड़े थे मेसी

2021 समर ट्रांसफर विंडो में बार्सिलोना द्वारा उन्हें नया अनुबंध देने में विफल रहने के बाद मेसी पेरिस चले गए थे। वह पहले सीजन में कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन दूसरे सीजन में मेसी ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले दो साल में मेसी ने तीन अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते। अर्जेंटीना की टीम ने कोपा अमेरिका, फिनालिसिमा और विश्व कप पर कब्जा किया।


अल हिलाल ने दिया था बड़ा ऑफर

पीएसजी ने मेसी के सामने नए कॉन्टैक्ट रखे हैं, लेकिन अर्जेंटीना के कप्तान ने उस पर साइन नहीं किया है। इसी बीच मेसी के पुराने क्लब बार्सिलोना ने उन्हें फिर से वापस बुलाने में दिलचस्पी दिखाई है। वहीं, सऊदी अरब के क्लब अल हिलाल ने रिकॉर्ड 3600 करोड़ रुपये की सैलरी ऑफर की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेसी ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button