Top News

Iips:निदेशक Ks जेम्स के कार्यकाल में हुई अनियमितताओं की जांच कर रहा स्वास्थ्य मंत्रालय; जानें पूरा मामला – Complaints Of Irregularities During Ks James’ Tenure As Iips Director Being Probed By Health Ministry

Complaints of irregularities during KS James' tenure as IIPS director being probed by health ministry

स्वास्थ्य मंत्रालय
– फोटो : social media

विस्तार


इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पॉपुलेशन साइंसेज (आईआईपीएस) के निदेशक केएस जेम्स के कार्यकाल के दौरान हुई कथित अनियमितताओं की जांच स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा की जा रही है। सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी है। बता दें कि केएस जेम्स के कार्यकाल में जो अनियमितताएं हुईं थीं उनमें राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण में डेटा की हेराफेरी, शोध पत्रों का विदेशी संस्थाओं को लीक होना और भर्ती में खामियां शामिल हैं। गौरतलब है कि जेम्स को मंत्रालय ने 27 जुलाई को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया था। 

इस संबंध में 29 जुलाई को मंत्रालय ने एक नोट जारी किया था। इसमें कहा गया था कि भर्ती और नियुक्तियों में अनियमितताओं और आरक्षण रोस्टर के अनुपालन के संबंध में शिकायतें मिली हैं। इनकी जांच के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने छह मई को एक तथ्यान्वेषी समिति (एफएफसी) का गठन किया था। समिति ने दोनों शिकायतकर्ताओं के आईआईपीएस बयानों से जानकारी एकत्र की। 

मंत्रालय ने कहा था कि एफएफसी को प्रथमदृष्टया मिली 35 शिकायतों में से 11 में अनियमितताएं मिलीं थीं। ये अनियमितताएं मुख्य रूप से कुछ नियुक्तियों, संकाय की भर्ती, आरक्षण रोस्टर और डेड स्टॉक रजिस्टरों में देखी गई खामियों के संबंध में थीं। इसमें कहा गया था कि आरोप गंभीर प्रकृति के हैं और आईआईपीएस के निदेशक संस्थान के प्रमुख होने के नाते पर्याप्त पर्यवेक्षण करने में विफलता के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार हैं।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button