Top News

Defence Dialogue:भारत-थाईलैंड के बीच बैंकॉक में हुई 8वीं रक्षा वार्ता, द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग की समीक्षा – India Thailand Review Defence Ties During 8th Defence Dialogue In Bangkok News In Hindi

India Thailand review defence ties during 8th Defence Dialogue in Bangkok news in hindi

रक्षा मंत्रालय
– फोटो : Social Media

विस्तार

भारत और थाईलैंड के बीच बैंकॉक में गुरुवार को आठवीं रक्षा वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर चर्चा की गई। 

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बैठक की सह-अध्यक्षता रक्षा मंत्रालय की विशेष सचिव निवेदिता शुक्ला वर्मा और रक्षा मंत्रालय थाईलैंड के उप स्थायी सचिव जनरल नुचित श्रीबुनसॉन्ग ने की। रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया, बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच चल रहे रक्षा सहयोग पर संतोष जताया।

इस दौरान विभिन्न द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पहलों की प्रगति की समीक्षा की गई। सह-अध्यक्षों की पहचान का मतलब सहयोग के मौजूदा क्षेत्रों को बढ़ाना है, विशेष रूप से रक्षा उद्योग, समुद्री सुरक्षा और बहुराष्ट्रीय सहयोग के क्षेत्र में। थाईलैंड ने भारतीय रक्षा उद्योग की क्षमता पर भरोसा जताया। बयान में कहा गया है कि दोनों अध्यक्षों ने सहयोग के उभरते क्षेत्रों और वैश्विक मुद्दों की दिशा में कदमों को भी स्पष्ट किया। यात्रा के दौरान विशेष सचिव  निवेदिता शुक्ला वर्मा ने रक्षा मंत्रालय थाईलैंड के स्थायी सचिव जनरल सानिचनोग संगकचांत्र से भी मुलाकात की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button