Vishal Bharadwaj:इमरान खान के समर्थन में उतरे विशाल भारद्वाज, अभिनेता की तारीफ कर कही बड़ी बात – Vishal Bhardwaj Supports Imran Khan Who Is Often Called A Bad Actor Said Something Good About Him
विशाल भारद्वाज, इमरान खान
– फोटो : social media
विस्तार
हिंदी सिनेमा के प्रतिभावान लोगों में शामिल विशाल भारद्वाज एक डायरेक्टर, राइटर, स्क्रीनराइटर, म्यूजिक कंपोजर, सिंगर और प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने अपने काम से दर्शकों के दिलों को हजारों बार छुआ है। वह अगर किसी की भी चीज के बारे में अपनी राय दुनिया के सामने रखते हैं तो वह सभी के लिए मायने रखती है। फिर चाहे वह उनका किसी फिल्म को लेकर नजरिया हो या अभिनेता को लेकर उनकी सोच, सभी कुछ मायने रखता है। ऐसे में हाल ही में विशाल भारद्वाज ने इंडस्ट्री में कमबैक की तैयारी कर रहे अभिनेता इमरान खान का बचाव किया है, जिन्हें लोग अक्सर बुरा एक्टर कहकर पुकारते हैं।