Entertainment
Jackie Shroff:अनिल कपूर पब्लिक में क्यों छूते हैं जैकी श्रॉफ के पैर? जग्गू दादा ने बताई चौंकाने वाली वजह – Jackie Shroff Reveals Why Anil Kapoor Always Touches His Feet In Public Said So People Think I Am Older One
अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की जोड़ी फिल्मों में हिट मानी जाती है। कई फिल्मों में दोनों ने साथ काम कर फैंस का दिल जीता। दोनों के बीच फिल्मों के अलावा असल जिंदगी में भाइयों वाला प्यार देखने को मिलता है। कई फिल्मों में जैकी ने अनिल के बड़े भाई की भूमिका निभाई है, जबकि वह उनसे उम्र में छोटे हैं। अब उन्होंने अनिल कपूर के व्यक्तित्व के बारे में बात की है।