अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर की कहानी झारखंड के धनबाद शहर के इर्द-गिर्द बुनी गई थी। इस फिल्म का हर एक किरदार अलग था, सभी ने दर्शकों के दिलों पर अलग छाप छोड़ी थी। गैंग्स ऑफ वासेपुर में डेफनिट का किरदार निभा चुके जीशान कादरी ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स पर तंज कसते हुए उन्हें ‘नादान’ का टैग दे दिया है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ इस साल आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी, लेकिन जून में रिलीज होने के बाद फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ा। लेखक-अभिनेता जीशान कादरी ने अब फिल्म के लेखकों को इम्मैच्योर बताया है और कहा है कि रामायण एक धर्म का हिस्सा है और ऐसी फिल्म लिखने से पहले शोध की आवश्यकता है।
Sameera Reddy: ‘जिन्हें दोस्त समझा उन्होंने भी कर दिया था नजरअंदाज’, समीरा रेड्डी का छलका दर्द
जीशान ने हाल ही में, एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है कि लेखक के अंदर बचपना था। आप संवादों को उस तरह से नहीं रख सकते जिस तरह से उन्होंने पहली बार फिल्म में प्रस्तुत किया था। अगर आपको लगता है कि इस तरह से पौराणिक घटनाओं का वर्णन किया जाता है तो क्षमा करें। आप एक कथा नहीं कह रहे हैं। एक फिल्म बहुत बड़े पैमाने पर बनती है और इसकी दुनिया भर में रिलीज होती है।’
Big Budget Serials: फिल्मों को टक्कर देता है सीरियल्स का बजट, मेकर्स द्वारा खर्च की गई रकम जान फट जाएंगी आंखें
जीशान ने आगे कहा, ‘रामायण आपका जीवन नहीं है। आप सिर्फ एक लेखक हैं। यह एक धर्म का हिस्सा है और आप इसे इतने हल्के में कैसे ले सकते हैं। यहां तक कि जब हमने वासेपुर जैसी फिल्म बनाई थी। तब भी हमने बहुत शोध किया था, जिससे हम चीजों को सही ढंग से चित्रित कर सकें। इसलिए हर किसी को अपने दर्शकों पर भी शोध करने की जरूरत है।’
Neville Tuli: सिनेमा की यादों का नेविल तुली ने फिर खोला पिटारा, इस बार नीलामी के लिए सामने आईं ये तस्वीरें
जीशान ने मेकर्स की चूक पर भी सवालिया निशान साधते हुए कहा, ‘रामायण कई बार बनाई गई है। कोई भी भारतीय इसके बारे में जानता होगा, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो। इसलिए आपको दर्शकों पर शोध करने की जरूरत है कि वे कैसे प्रतिक्रिया देंगे। मेकर्स ने अपने दर्शकों का ध्यान नहीं रखा है, जो कि बहुत गलत है।’