Zeeshan Ayyub:फिल्मों के पोस्टर से साइडलाइन होने पर छलका जीशान का दर्द, बोले- मुझे बेवकूफी भरा कारण बताया गया – Zeeshan Ayyub Scoop Actor Says He Was Removed From His Films Posters For Stupid Unbelievable Reasons
जीशान अय्यूब
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता जीशान अय्यूब ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इंटस्ट्री में ज्यादा काम न मिलने को लेकर निराशा जताई है। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत में ‘नो वन किल्ड जेसिका’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘रांझणा’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में शानदार अभिनय किया था। बातचीत के दौरान जीशान ने खुलासा किया कि उन्हें अक्सर फिल्म के पोस्टरों से दरकिनार कर दिया जाता है। अभिनेता हंसल मेहता की हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘स्कूप’ में नजर आए थे। अपनी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से उन्होंने काफी सुर्खियां भी बटोरी है।
फिल्मों के पोस्टर से साइडलाइन हुए जीशान
एक मीडिया संस्थान के साथ बातचीत में जीशान ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें अक्सर उनकी फिल्मों के पोस्टरों पर नहीं दिखाया जाता है। उन्होंने कहा, “कई बार गुस्सा आता है कि आप इतनी मेहनत करते हैं और आपको साइडलाइन कर दिया जाता है।” निराश भी महसूस होती है। पिछले छह वर्षों में मैंने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन अगर आप उन पोस्टरों की संख्या गिनने बैठेंगे जिनमें मैं हूं, तो शायद ही कोई होगी। मुझे उन फिल्मों के पोस्टरों पर होना था, लेकिन अंत में मुझे एक बहुत ही बेवकूफी भरा और अविश्वसनीय कारण दिया गया।”
‘बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं’
उन्होंने आगे कहा, ”गलत व्यवहार के बावजूद भी मैं स्क्रीन पर अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखूंगा । कोई क्या कर सकता है? मैं उनके सोचने का तरीका नहीं बदल सकता। मैं केवल अपनी कला पर नियंत्रण रख सकता हूं और बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं।”
इन फिल्मों में आए नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर ‘मिशन मंगल’, ‘ट्यूबलाइट’, ‘आर्टिकल 15’, ‘रांझणा’ और जैसी सफल फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। हाल ही में, उन्हें हंसल मेहता की स्कूप में पत्रकार हुसैन जैदी पर आधारित एक संपादक की भूमिका में देखा गया था।
यह भी पढ़ें- Suchitra Krishnamoorthi: सुचित्रा ने शेखर कपूर को कहा ‘बेवफा’, तलाक के वर्षों बाद शादी पर खुलकर बोलीं एक्ट्रेस