Zeeshan Ali Will Be Non-playing Captain Of The Indian Team Davis Cup India Vs Pakistan Match – Amar Ujala Hindi News Live
जीशान अली
– फोटो : PTI
विस्तार
जीशान अली पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप टाई में कोच के साथ-साथ गैर-खिलाड़ी कप्तान की भी भूमिका निभाएंगे। पहले घोषित किए गए रोहित राजपाल निजी कारणों से टीम के साथ दौरे पर नहीं आए हैं। भारतीय टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर ने कहा कि जीशान अली को टीम का कप्तान घोषित किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।
विश्व ग्रुप-1 प्लेऑफ का मुकाबला 3-4 फरवरी को पाकिस्तान स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के ग्रासकोर्ट पर खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पिछली बार 1964 में दौरा किया था तब टीम लाहौर में 4-0 से जीतने में सफल रही थी। उसके बाद 2019 में तटस्थ स्थल कजाखस्तान में खेले थे। टाई में भारत के शीर्ष एकल रैंकिंग के खिलाड़ी सुमित नागल की अनुपस्थिति में रामकुमार रामनाथन दल के प्रमुख खिलाड़ी होंगे। भारतीय टीम में यूकी भांबरी, एन श्रीराम बालाजी, निकी पोनाचा और साकेत माइनेनी हैं। जरूरत पड़ने पर यूकी भांबरी एकल में उतर सकते हैं।
राष्ट्र अध्यक्ष जैसी सुरक्षा मुहैया कराई गई
डेविस कप मुकाबले के लिए 60 साल में पहली बार पाकिस्तान पहुंची भारतीय टेनिस टीम के लिए इस देश की यात्रा करने वाले राष्ट्र अध्यक्ष जैसी सुरक्षा मुहैया कराई गई है। खिलाड़ियों को सुरक्षित महसूस कराने के लिए लागू सुरक्षा योजना के तहत एक बम निरोधक दस्ता हर सुबह इस्लामाबाद स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स की जांच करेगा। यही नहीं, यात्रा के दौरान भारतीय टीम दो एस्कार्ट वाहन की निगरानी में रहेगी।
पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) सुरक्षा पहलू पर कोई समझौता नहीं करना चाहता। भारतीय खिलाड़ी ज्यादातर आयोजन स्थल और होटल तक सीमित रहेंगे। खिलाड़ियों के लिए यह स्थिति हालांकि थोड़ी कठिन हो सकती है। पीटीएफ अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ आईटीएफ द्वारा अनुमोदित सुरक्षा योजना का पालन कर रहा है।