Entertainment

Zeenat Aman:’हरे रामा हरे कृष्णा’ से बॉलीवुड में चमकी थीं जीनत अमान, अभिनेत्री ने देवानंद को बताया- स्टारमेकर – Zeenat Aman Shares Photo With Dev Anand Calls Him Star Maker Recalls How She Got Film Hare Rama Hare Krishna

हिंदी सिनेमा की 70 के दशक की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जब से उन्होंने इंस्टाग्राम डेब्यू किया है, तब से वह अपने यादों के पिटारे में से कुछ पुरानी तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती हैं और पुरानी और यादगार कहानियों से फैंस को रूबरू कराती हैं। एक बार फिर जीनत अमान ने अपनी यादों का पिटारा खोला और सुपरस्टार दिवंगत देवानंद के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए दिलचस्प किस्से का खुलासा किया। दरअसल, जीनत अमान को इंडस्ट्री में लाने का श्रेय देवानंद को दिया जाता है। अब अभिनेत्री ने देवानंद के साथ अपना जुड़ाव और काम करने का अनुभव साझा किया।



जीनत अमान ने देवानंद के साथ अपनी एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में दोनों की खास बॉन्डिंग नजर आई और दोनों एक दूसरे के साथ मुस्कुराते नजर आए। इस तस्वीर को साझा करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, ‘जो भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने के लिए आता है, उसे कोई न कोई स्टार मेकर की तलाश होती है। एक ऐसा स्टार मेकर, जो उस व्यक्ति में क्षमता और महत्वाकांक्षा की झलक देख सकता है और उन आशाओं को पूरा करने में मदद करता है। बहुत कम लोगों को ऐसे स्टार मेकर मिलते हैं। मैं उनमें से एक थी। मेरे स्टार मेकर थे देव साहब।’

 

Shehnaaz Gill: इंडस्ट्री की इस एक्ट्रेस की तरह बनना चाहती हैं शहनाज, बोलीं- मुझे चैलेंजिंग किरदार पसंद है


अभिनेत्री ने बताया कि कैसे देवानंद ने उनका करियर बनाया। जीनत ने लिखा, ’70 के दशक में ओपी रल्हन मुझे लेकर अफसोस में थे, क्योंकि उन्होंने मुझे ‘हलचल’ फिल्म में छोटा से रोल दिया था, लेकिन इससे ज्यादा मेरे करियर पर प्रभाव नहीं पड़ा और मैं घर वापस जाने वाली थी। उस समय नवकेतन की टीम और देव साहब ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ की कास्टिंग कर रहे थे। ओपी रल्हन ने उन्हें मेरे नाम का सुझाव दिया। मुझे अभी भी याद है कि उस समय मैंने येलो कलर की ड्रेस पहन रखी थी। मुझे जसबीर और जैनिस के किरदार के लिए स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया गया।

Anupam Kher: तारिक फतेह के निधन पर अनुपम खेर ने जताया शोक, अभिनेता ने इमोशनल नोट शेयर कर कही यह बात


जीनत ने कहा, ‘इस तरह जसबीर और जैनिस के रूप में मुझे कास्ट किया गया, लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई थी। मेरा परिवार देश छोड़ने के लिए तैयार था, लेकिन देव साहब ने मेरी मां को रोकने की कोशिश की। हम लोग काठमांडू चले गए और वहां शूटिंग के लिए लंबा इंतजार किया। मेरा पहला सीन बस एक सीक्वेंस था। मुझे सोच कर खुद पर हंसी आती है, क्योंकि मुझे याद है कि खुद को साबित करने के उत्साह में मैं अपनी लाइंस जल्दी-जल्दी बोल रही थी। उस समय फिल्म को बनकर तैयार होने में काफी समय लगता था। करीब दो या तीन साल। शूटिंग के बाद मैं और मेरी मां ने मुंबई जाने का फैसला किया, लेकिन देव साहब ने हमें रुकने के लिए कहा।’

SRK-Aryan: विज्ञापन में SRK संग दिखा आर्यन खान का भी जलवा, डायरेक्शन के साथ स्क्रीन डेब्यू से लूटी महफिल


अभिनेत्री ने बताया, ‘देव साहब ने हमसे वादा किया कि फिल्म की एडिटिंग जल्दी पूरी हो जाएगी और फिर यह सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज के बाद फिल्म बड़ी हिट साबित हुई। मैं स्टार बन गई, तब से मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। धीरे-धीरे लगातार इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। मैंने देश छोड़ने का इरादा बदल दिया, क्योंकि देव साहब मेरे लिए एक और फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने लग गए थे।’ जीनत अमान ने अपनी कहानी को यहीं खत्म करते हुए फैंस को कल के लिए इंतजार करने को कहा। इससे जुड़ी आगे की कहानी अब वह अपनी अगली पोस्ट में साझा करेंगी। इस पोस्ट पर फैंस के साथ तमाम सेलेब्स ने खूब प्यार बरसाया।

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा का बड़ा खुलासा, पहली बार अपने नाम में ‘जोनस’ देख एक्ट्रेस का था यह रिएक्शन


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button