Zeenat Aman:जीनत अमान ने शेयर किया ‘आंटी से अमेजन’ तक का सफर, एक्ट्रेस ने टीम को दिया धन्यवाद – Zeenat Aman Shares How She Goes From Aunty To Amazon Thanks Her Glam Team Read
जीनत अमान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री जीनत अमान अक्सर मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी शूटिंग से कुछ तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा की हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”मैं पिछले 10 दिनों से फ्लू के कारण बिस्तर पर पड़ी हूं और अब मेरे सामने काम का एक उन्मत्त सप्ताह है! लेकिन इससे पहले कि मैं इसमें उतरूं, यहां पर्दे के पीछे क्या चल रहा है उसकी एक झलक देखिए।”
जीनत ने की टीम की तारीफ
इसके बाद उन्होंने इतना ग्लैमरस दिखाने के लिए अपनी टीम की प्रशंसा की और लिखा, “मेरी ग्लैमरस टीम मुझे आंटी से अमेजन तक ले जाती है। मैं अपना होमवर्क करती हूं। मैं अपने पोज रखती हूं। मैं इंस्टाग्राम चेक करती हूं। मैं बहुत सारी कॉफी पीती हूं और जब तक मैं अपने कफ्तान में वापस नहीं आ जाता, मैं मिनटों की गिनती करती हूं।”
‘आप मुझे गौरवान्वित महसूस कराती हैं’
एक ऐसे व्यक्ति के रूप में, जिसने बॉलीवुड का चेहरा बदलते और विकसित होते देखा है, जीनत पर्दे के पीछे काम करने वाली कई महिला कलाकारों की उपस्थिति से खुश दिखीं। अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, ”दूसरी बात यह है कि इस साल मेरे ज्यादातर निर्देशक और डीओपी महिलाएं रही हैं और मैं अभी भी इतनी सारी अभूतपूर्व महिलाओं के दौड़ने के सेट की खुशी से फूला नहीं समा रही हूं। आप मुझे गौरवान्वित महसूस कराती हैं।”
यह भी पढ़ें- Prayag Raj Passed Away: नहीं रहे सुपरहिट पटकथा लेखक प्रयागराज, कमल हासन, रजनीकांत, अमिताभ को किया निर्देशित