Entertainment

Zeenat Aman:जीनत अमान ने वामिका गब्बी की तारीफ में पढ़े कसीदे, जुबली में की ‘निलोफर’ के रोल की सराहना – Zeenat Aman Calls Wamiqa Gabbi Character Niloufer In Jubilee Damdar See Actress Reaction

Zeenat Aman Calls Wamiqa Gabbi Character Niloufer In Jubilee Damdar see Actress reaction

जीनत अमान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी यादों का पिटारा खोलकर अक्सर पुरानी बातों से फैंस को रूबरू कराती हैं। हाल ही में जीनत अमान ने कॉमेडियन और होस्ट जाकिर खान को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने वामिका गब्बी की तारीफ की है। सीरीज में वामिका के किरदार को काफी सराहा गया था। तो चलिए जानते हैं कि आखिर जीनत ने कहा क्या है।

जीनत ने वामिका गब्बी की तारीफ की

हाल ही में, जीनत से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि  वह कौन सा रोल निभाने में इंन्ट्रेस्ट है। इस सवाल के जवाब में अभिनेत्री ने जवाब दिया कि ‘निलोफर’ का रोल। यही नहीं,वामिका ने इस रोल को बहुत ही दमदार भी बताया। जीनत अमान के पसंदीदा रोल को वामिका गब्बी ने निभाया है।  इस बारे में वामिका गब्बी ने कहा कि, ‘यह बहुत ही तारीफ की बात है कि जीनत अमान जैसी लीजेंड ने उनके काम को सराहा है।’

Oscar New Rules: विवादों को बढ़ता देख एकेडमी ने बदले नियम, ऑस्कर अवॉर्ड में होगी अब यह स्ट्रिक्ट गाइडलाइन

 

वामिका ने भी जीनत की तारीफ में बांधे पुल

वामिका गब्बी ने भी जीनत अमान की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा, ‘मुझे उनकी मूवीज और उसके गानें याद है। जीनत अमान अपने टाइम की बहुत ही कान्फिडेंट, प्रोग्रेसिव, बेबाक अभिनेत्रियों में से एक रह चुकी है। वह हमेशा ही बाकी एक्ट्रेसेस से बिल्कुल अलग दिखती हैं. मेरा ‘नीलोफर’ का रोल उनसे बहुत मिलता है। मेरे लिए यह जानना भी बहुत जरूरी है कि उन्होंने सीरीज को देखा, जो उन्हें काफी पसंद भी आई. मेरे लिए ये बहुत ही ऑनर की बात है कि जीनत अमान को मेरा किया रोल काफी पसंद आया है, और आगे भी वो मेरे काम को लाइक करेंगी।’

Kanguva: रिलीज से पहले ही सूर्या की फिल्म ने की करोड़ों की कमाई, इतने में बिके ‘कंगुवा’ के ओटीटी राइट्स!

इस ओटीटी पर देख सकते हैं सीरीज

 आपको बता दें कि ‘जुबली’ सीरीज इन दिनों हिंदी मनोरंजन जगत में हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। सीरीज में कुल 10 एपीसोड हैं और इसमें 1945 से लेकर 1955 तक के हिंदी सिनेमा के भीतर की सियासत के साथ-साथ उन दिनों देश की सियासत की प्रमुख घटनाओं को भी पिरोने की कोशिश की गई है। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button