Entertainment

Zeenat Aman:जीनत अमान ने बताया राज कपूर संग अपने रिश्ते का सच, देव आनंद के खुलासे के बाद टूट गई थीं एक्ट्रेस – Zeenat Aman Said Dev Anand Misunderstood My Relationship With Raj Kapoor I Was Feeling Hurt And Humiliated

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी यादों का पिटारा खोलकर अक्सर पुरानी बातों से फैंस को रूबरू कराती हैं। पिछली बार उन्होंने देव आनंद के साथ अपनी पहली फिल्म और अपने स्टार बनने का किस्सा साझा किया था, जिसमें उन्होंने अपनी कहानी को रोकते हुए कहा था कि देव साहब के साथ अनुभवों का बाकी किस्सा वह अपनी अगली पोस्ट में साझा करेंगी। चलिए जानते हैं जीनत के यादों के पिटारे से निकले एक और किस्से के बारे में….




जीनत अमान ने देव आनंद के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘जब भी मैं अपने बॉलीवुड करियर की तरफ देखती हूं तो समझती हूं कि वह दिलीप कुमार, राज कपूर और देव आनंद का गोल्डन दौर था। इन्हीं स्टार्स ने हिंदी सिनेमा को राह दिखाई। देव साहब ने मुझे पहले ही लॉन्च कर दिया था। अब मैं अपने करियर में आगे बढ़ने लगी थी। कुछ साल बाद मैं उनके बिना कुछ फिल्मों में नजर आई।’  

Global Icons Unite: NYC में एक ही छत के नीचे लगा ग्लोबल सितारों का जमावड़ा, रणवीर सिंह ने लूटी महफिल


राज कपूर के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताते हुए अभिनेत्री ने लिखा ,’साल 1973 में आई राज कपूर की फिल्म ‘बॉबी’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई। मैं डॉक्टर साहब को पहले से जानती थी और उनके साथ ‘गोपीचंद जासूस’ और ‘वकील बाबू’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी थी। मैं उनके साथ काम करना चाहती थी और आरके बैनर का हिस्सा बनना चाहती थी। मुझे राज साहब की ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ फिल्म कैसे मिली, इस बारे में सभी जानते हैं। मैं इस फिल्म के लिए पूरी मेहनत करना चाहती थी और जी जान एक कर देना चाहती थी, लेकिन मुझे इस बात की खबर नहीं थी कि देव साहब इन चीजों को गलत तरीके से समझ रहे हैं।’

Pooja Bhatt: प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में उतरीं पूजा भट्ट, पीटी उषा के बयान को बताया घटिया


जीनत ने बताया, ‘देव आनंद ने अपनी ऑटोबायोग्राफी रोमांसिंग विद लाइफ में बताया था कि वह मुझसे प्यार करते थे और राज साहब के साथ मेरी नजदीकियां उन्हें पसंद नहीं थीं, तब यह जानकर मैं हैरान हो गई थी। मैं अपमानित महसूस कर रही थी और घबरा गई थी। जिन देव साहब को मैंने इतनी इज्जत दी, उन्हें अपना मेंटर समझा, उन्होंने न सिर्फ मेरे बारे में ऐसी बातें की, बल्कि उसे दुनिया के लिए पब्लिश भी कर दी। कई हफ्ते तक इस बारे में मुझे लोगों के फोन आते थे और वह पूछते थे कि यह क्या हो गया।’

Priyanka Chopra: प्रियंका ने पति के लिए अपने हाथों से बुना था स्वेटर, ऐसी थी निक की प्रतिक्रिया


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button