हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी यादों का पिटारा खोलकर अक्सर पुरानी बातों से फैंस को रूबरू कराती हैं। पिछली बार उन्होंने देव आनंद के साथ अपनी पहली फिल्म और अपने स्टार बनने का किस्सा साझा किया था, जिसमें उन्होंने अपनी कहानी को रोकते हुए कहा था कि देव साहब के साथ अनुभवों का बाकी किस्सा वह अपनी अगली पोस्ट में साझा करेंगी। चलिए जानते हैं जीनत के यादों के पिटारे से निकले एक और किस्से के बारे में….
राज कपूर के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताते हुए अभिनेत्री ने लिखा ,’साल 1973 में आई राज कपूर की फिल्म ‘बॉबी’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई। मैं डॉक्टर साहब को पहले से जानती थी और उनके साथ ‘गोपीचंद जासूस’ और ‘वकील बाबू’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी थी। मैं उनके साथ काम करना चाहती थी और आरके बैनर का हिस्सा बनना चाहती थी। मुझे राज साहब की ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ फिल्म कैसे मिली, इस बारे में सभी जानते हैं। मैं इस फिल्म के लिए पूरी मेहनत करना चाहती थी और जी जान एक कर देना चाहती थी, लेकिन मुझे इस बात की खबर नहीं थी कि देव साहब इन चीजों को गलत तरीके से समझ रहे हैं।’
Pooja Bhatt: प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में उतरीं पूजा भट्ट, पीटी उषा के बयान को बताया घटिया
जीनत ने बताया, ‘देव आनंद ने अपनी ऑटोबायोग्राफी रोमांसिंग विद लाइफ में बताया था कि वह मुझसे प्यार करते थे और राज साहब के साथ मेरी नजदीकियां उन्हें पसंद नहीं थीं, तब यह जानकर मैं हैरान हो गई थी। मैं अपमानित महसूस कर रही थी और घबरा गई थी। जिन देव साहब को मैंने इतनी इज्जत दी, उन्हें अपना मेंटर समझा, उन्होंने न सिर्फ मेरे बारे में ऐसी बातें की, बल्कि उसे दुनिया के लिए पब्लिश भी कर दी। कई हफ्ते तक इस बारे में मुझे लोगों के फोन आते थे और वह पूछते थे कि यह क्या हो गया।’
Priyanka Chopra: प्रियंका ने पति के लिए अपने हाथों से बुना था स्वेटर, ऐसी थी निक की प्रतिक्रिया