Entertainment

Zayed Khan:इंडस्ट्री से दूर होकर अपना ख्याल रखना छोड़ बैठे थे जायद, बोले- बैंगन की तरह दिखने लगा था – Zayed Khan Stopped Self Care After Multiple Rejections Says I Forgot I Had Ever Been A Star

मैं हूं ना, चुरा लिया है तुमने, वादा, शादी नंबर 1 जैसी तमाम बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता जायद खान लंबे वक्त तक फिल्मी दुनिया से दूर रहे। बता दें कि फिल्म ‘मैं हूं ना’ में शाहरुख खान के छोटे भाई का रोल अदा कर मशहूर हुए जायद खान वर्ष 2015 से फिल्मों से दूर हैं। हालांकि, एक बार फिर वह इंडस्ट्री में कमबैक कर रहे हैं। हाल ही में जायद खान ने अपनी जिंदगी के मुश्किल वक्त का खुलासा किया है। साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने अपना ख्याल रखना तक छोड़ दिया था।



जायद खान ने फिल्मी दुनिया से दूर होने के बाद अपनी केयर करनी ही छोड़ दी थी, जिसका असर उनके शरीर पर दिखने लगा। जायद खान के व्यवहार में आए इस बदलाव की वजह थी, उन्हें मिले तमाम रिजेक्शन। हाल ही में खुद एक्टर ने ऐसा कहा है। जायद खान के मुताबिक जब उनके दोस्त ने हाल ही में उन्हें एक फिल्म का ऑफर दिया तो वह बैंगन की तरह दिख रहे थे। 


बता दें कि जायद खान जल्द ही एक फिल्म में अपने पिता संजय खान के साथ स्क्रीन साझा करेंगे। हाल ही में जायद खान ने अपनी कमबैक फिल्म का ऑफर मिलने से पहले के वक्त पर चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘करीब एक डेढ़ साल पहले मैं अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रहा था। मैंने अपना ख्याल रखना ही छोड़ दिया था, क्योंकि तमाम लोगों ने मुझे रिजेक्ट कर दिया था। इसकी वजह से मैं भूल ही गया था कि मैं कभी स्टार भी था।’

B S Shaad Death: मशहूर निर्माता-निर्देशक बी एस शाद का निधन, ‘कोरा बदन’ में अभिनय का भी दिखाया था दम




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button