Entertainment
Zarina Wahab:राबिया खान की चूनौती पर जरीना वहाब ने किया रिएक्ट, बोलीं- संतुष्टि के लिए जो चाहे कर सकती हैं – Jiah Khan Case Verdict: Zarina Wahab Reacts To Rabia Khan Decision To Challenge Sooraj Pancholi Acquittal
जरीना वहाब, राबिया खान
– फोटो : social media
विस्तार
बीता दिन जहां एक तरफ अभिनेता सूरज पंचोली और उनके परिवार के लिए खुशियां लेकर आया है। वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री जिया खान की मां राबिया खान को कोर्ट के दरवाजे से मायूसी के साथ लौटना पड़ा। दरअसल, 28 अप्रैल को अभिनेत्री जिया खान सुसाइड केस में कोर्ट ने अपना आखिरी फैसला सुना दिया है। 10 साल बाद आए इस फैसले में सूरज पंचोली को कोर्ट ने बरी कर दिया, जिसके बाद राबिया खान ने दावा किया है कि वह इस हाई कोर्ट में अपील करेंगी। जिया खान की मां के इस फैसले पर अभिनेत्री जरीना वहाब ने रिएक्शन दिया है।