Entertainment

Zara Hatke Zara Bachke Review:सरकारी योजनाओं में धांधली की पोल खोलती फिल्म, लक्ष्मण उतेकर की हिम्मत को सलाम – Zara Hatke Zara Bachke Review In Hindi By Pankaj Shukla Laxman Utekar Vicky Kaushal Sara Ali Khan Inamul Haq

Zara Hatke Zara Bachke Review in Hindi by Pankaj Shukla Laxman Utekar Vicky Kaushal Sara Ali Khan Inamul Haq

जरा हटके जरा बचके
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

Movie Review

जरा हटके जरा बचके

कलाकार

विकी कौशल
,
सारा अली खान
,
इनामुल हक
,
नीरज सूद
,
राकेश बेदी
,
सुष्मिता मुखर्जी
,
शारिब हाशमी
और
आदि

लेखक

मैत्रेय बाजपेयी
और
रमीज इलहाम खान

निर्देशक

लक्ष्मण उतेकर

निर्माता

दिनेश विजन
और
ज्योति देशपांडे

रिलीज

02 जून 2023

हिंदी सिनेमा के लिए दूसरी भाषाओं के सिनेमा से आए कलाकारों, तकनीशियनों और निर्देशकों ने काफी काम किया है। इनमें से एक नाम फिल्म ‘लुका छुपी’ से हिंदी फिल्म निर्देशक बने सिनेमैटोग्राफर लक्ष्मण उतेकर का भी है। इससे पहले वह दो फिल्में मराठी में भी निर्देशित कर चुके थे। संयोग ही है कि जियो स्टूडियोज की दो फिल्में ‘मुंबईकर’ और ‘जरा हटके जरा बचके’ इस शुक्रवार को रिलीज हो रही हैं और दोनों सिनेमैटोग्राफर से निर्देशक बने तकनीशियनों की हैं। उतेकर की पिछली फिल्म ‘मिमी’ सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई। उतेकर की नई फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ भी जरा हटके है। अपने आसपास के समाज को सिनेमा को लाकर उस पर व्यंग्य कसने का साहस उन्होंने इस फिल्म में दिखाया है। पूरे देश में बंट रहे फ्री के पक्के मकानों के पीछे कैसे एक माफिया अपनी रोटियां सेकने में लगा हुआ है, इसका पर्दाफाश उनकी ये फिल्म बहुत ही अच्छे से करती है। हालांकि, फिल्म का प्रचार एक प्रेम कहानी के तौर पर हुआ है और अपने डीएनए से ये ‘लुका छिपी 2’ शीर्षक पाने की पूरी हकदार है।

Mumbaikar Review: बायोडाटा लेकर मुंबई में डॉन बनने आए इंसान की कहानी, पहली हिंदी फिल्म में विजयी रहे सेतुपति

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button