Zakir Khan:जाकिर खान ने रचा इतिहास, लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में परफॉर्म करने वाले पहले एशियाई कॉमेडियन बने – Zakir Khan Becomes First Asian Comedian To Perform At Royal Albert Hall London With His Show Mannpasand
जाकिर खान
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विस्तार
आज कल हमारे देश में कुछ ऐसे स्टैंड-अप कॉमेडियन्स हैं, जो अपने मस्त-मौला अंदाज से रोते हुए इंसान को भी हंसा सकते हैं। इन्हीं में से एक स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान हैं। जाकिर खान कॉमेडी की दुनिया का एक ऐसा नाम, जिसे इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। लोगों के बीच अपने वीडियोज और कॉमेडी के लिए मशहूर जाकिर खान ने आज विदेशी धरती पर में एक नया इतिहास रच डाला है। दरअसल, जाकिर खान ने हाल ही में लंदन के मशहूर रॉयल अल्बर्ट हॉल में परफॉर्मेंस दी और वह ऐसा करने वाले पहले एशियन कॉमेडियन बन गए हैं।
जाकिर खान ने रचा इतिहास
जाकिर खान इन दिनों लंदन के मशहूर रॉयल अल्बर्ट हॉल में परफॉर्म करने के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। स्टैंड अप कॉमेडियन ने हॉल में अपना शो ‘मनपसंद’ परफॉर्म किया। सभी जहां जाकिर की कॉमेडी पर जोर-जोर से ठहाके लगाकर हंसने पर मजबूर हो रहे थे, वहीं लोगों को हंसाने के साथ ही जाकिर रॉयल अल्बर्ट हॉल में परफॉर्म करने वाले दुनिया के पहले एशियाई कॉमेडियन बनकर उभरे हैं। यह उनके करियर की एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
जाकिर की परफॉर्मेंस पर तालियां बजाने पर मजबूर हुए दर्शक
जाकिर खान के साथ-साथ यह पूरे देश के लोगों के लिए गौरव का पल है। यह शो जाकिर का पहला सबसे बड़ा इनडोर शो था, जिसमें 5000 से ज्यादा प्रशंसक मौजूद थे। जाकिर ने स्टेज पर अपनी मनमोहक कविताओं से दर्शकों का दिल जीत लिया। वहां मौजूद सभी प्रशंसक जाकिर की परफॉर्मेंस को सुनकर तालियां बजाने पर मजबूर हो गए थे। इसी का नतीजा है कि जाकिर हुसैन को सबसे लंबे समय का स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला।
जाकिर हुसैन ने जताया आभार
जाकिर खान ने इस परफॉर्मेंस को लेकर कहा, ‘मैं रॉयल अल्बर्ट के इस ऐतिहासिक हॉल में प्रदर्शन करने के अवसर के लिए बहुत आभारी हूं, जिसमें वर्षों से विश्व प्रसिद्ध कलाकार परफॉर्म करते आ रहे हैं। मेरे कलात्मक सपने को वास्तविकता में बदलते देखना लगभग अवास्तविक लगता है। यह मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण शो में से एक बन गया है, मैं इस भव्य अवसर को सुविधाजनक बनाने में उनके अटूट समर्थन के लिए ओएमएल को हार्दिक धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं हंसी फैलाकर उपस्थित लोगों का मनोरंजन करने के लिए आभारी हूं और अपार प्यार से अभिभूत हूं।’