Yoga Day:अमित शाह बोले-पीएम मोदी ने योग से भारतीय संस्कृति को पहचान दिलाई, 170 देशों में हो रहा है आयोजन – Amit Shah Said Pm Modi Introduced Indian Culture Through Yoga Events Held In 170 Countries
सहकारिता मंत्री अमित शाह
– फोटो : एएनआई
विस्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जरिये भारतीय संस्कृति और परंपरा को पूरे विश्व में पहुंचा दिया। उन्होंने कहा, 21 जून को पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जाता है।
रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया
अहमदाबाद में एक नवनिर्मित उद्यान का उद्घाटन करते हुए अमित शाह ने कहा, पूरी दुनिया ने योग को अपनाया है और 21 जून को 170 से ज्यादा देशों में योग दिवस का आयोजन किया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस प्राचीन ज्ञान को जन आंदोलन में बदल दिया है। नरेंद्रभाई ने योग को लोगों को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया, जिसने बहुत लोगों की जिंदगी बदल दी है। इससे पहले शाह ने जगतपुर में एक रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन संघ (क्रेडाई) से जुड़े बिल्डरों और उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण और इसे जन आंदोलन बनाने की अपील भी की।
जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना और मंगला आरती की
गृह मंत्री शाह ने रथ यात्रा के अवसर पर मंगलवार सुबह जमालपुर इलाके में 400 साल पुराने जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना और मंगला आरती की। माना जाता है कि देश में पुरी की जगन्नाथ रथयात्रा के बाद अहमदाबाद में दूसरी सबसे बड़ी रथयात्रा निकलती है।