Yodha:सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब देगी सिनेमाघरों में दस्तक? – Yodha Sidharth Malhotra Next Action Thriller Flick Film Release On This Date Disha Patani Dharmendra
योद्धा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक्शन समेत अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में भी अपने अभिनय क्षमता को साबित किया है। हालांकि, उनकी आखिरी रिलीज ‘मिशन मजनू’ फ्लॉप रही थी। सिद्धार्थ अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर की इस एक्शन-थ्रिलर मूवी की रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
‘योद्धा’ की रिलीज डेट
सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनी ‘योद्धा’ की रिलीज डेट आगे खिसका दी गई है। यह फिल्म पहले सात जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कई कारणों से इसमें देरी हो रही है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, ‘योद्धा’ अब 27 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले करण जौहर और शशांक खेतान के जरिए निर्मित इस फिल्म में दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे सिद्धार्थ
धर्मा, मेंटर डिसिप्लिन फिल्म्स और अमेजन स्टूडियोज के जरिए संयुक्त रूप से निर्मित, यह फिल्म एक्शन से भरपूर थ्रिल राइड है, जो सिद्धार्थ मल्होत्रा के जरिए निभाए गए रॉ एजेंट के किरदार के इर्द-गिर्द घूमता है। इसकी कहानी जहाज क्रैश पर आधारित है। फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव की खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं। इससे पहले रिपोर्ट थी कि मूवी एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उससे पहले फिल्म की रिलीज डेट 15 सितंबर बताई गई थी।
सिद्धार्थ मल्होत्रा का वर्कफ्रंट
इस तरह, धर्मा के पास इस वर्ष रिलीज करने के लिए फिल्मों की सूची है। इसमें मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ भी शामिल है, जिसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ धर्मेंद्र भी नजर आने वाले हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा की बात करें तो उनकी पाइपलाइन में ‘योद्धा’ के अलावा रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ भी है।