Sports

Xabi Alonso Team Bayer Leverkusen Created History Broke Bayern Munich Big Record Mainz Bundesliga – Amar Ujala Hindi News Live

Xabi Alonso team Bayer Leverkusen created history broke Bayern Munich big record Mainz Bundesliga

जीत के बाद बायर लेवरकुसेन के खिलाड़ी और कोच जावी अलोंसो
– फोटो : X/@bayer04fussball

विस्तार


जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर लेवरकुसेन ने इतिहास रच दिया है। उसने बुंदेसलिगा में शुक्रवार को मेन्ज के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की। उसने इस सीजन में सभी क्लब टूर्नामेंट में लगातार 33 मैच में नहीं हारने का रिकॉर्ड बनाया। लेवरकुसेन के कोच स्पेन के पूर्व खिलाड़ी जावी अलोंसो हैं। उनकी कोचिंग में टीम ने बार्यन म्यूनिख का रिकॉर्ड तोड़ दिया। लेवरकुसेन की टीम बार बुंदेसलिगा जीतने के करीब भी पहुंच गई है।

लेवरकुसेन के लिए मेन्ज के खिलाफ पहला गोल इंग्लैंड के क्लब आर्सेनल से आए स्विट्जरलैंड के ग्रानिट जाका ने किया। उन्होंने तीसरे मिनट में ही गोल दाग दिया। जाका के गोल के चार मिनट बाद मेन्ज ने बराबरी का गोल कर दिया। उसके लिए डोमिनिक कोर ने सातवें मिनट में स्कोर किया। हाफटाइम तक मैच 1-1 की बराबरी पर रहा। उसके बाद दूसरे हाफ में लेवरकुसेन ने बढ़त बना ली। उसके लिए रॉबर्ट एंड्रिच ने 68वें मिनट में गोल किया। इसके बाद मुकाबले में कोई गोल नहीं हुआ और लेवरकुसेन ने मैच को जीत लिया।

तीन टूर्नामेंट में अजेय लेवरकुसेन

लेवरकुसेन ने बुंदेसलिगा के अलावा अन्य टूर्नामेंट को मिलाकर इस सीजन में कुल 33 मैच खेले हैं। इस दौरान उसने 29 मैच जीते हैं और चार ड्रॉ रहे हैं। इससे पहले बायर्न म्यूनिख की टीम 2019 से 2020 के बीच लगातार 32 मैच में नहीं हारी थी। इसमें चैंपियंस लीग में जीत भी शामिल है। लेवरकुसेन ने इस सीजन में बुंदेसलिगा के अलावा डीएफबी पोकल और यूरोपा लीग टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है।

बुंदेसलिगा में अंक तालिका का हाल

लेवरकुसेन के बुंदेसलिगा की अंक तालिका में अब 61 अंक हो गए हैं। 23 मैचों में उसने 19 मुकाबले जीते हैं। चार मैच ड्रॉ रहे हैं। वह दूसरे स्थान पर काबिज गत विजेता बायर्न म्यूनिख से 11 अंक आगे हो गया है। बायर्न के 22 मैच में 50 अंक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button