Sports

Wtt Contender:मनिका-साथियन की जोड़ी सेमीफाइनल में, हरमीत देसाई को प्री क्वार्टर फाइनल में मिली हार – Wtt Contender Manika-sathiyan Pair In Semifinals Harmeet Desai Lost In Pre-quarterfinals

WTT Contender Manika-Sathiyan pair in semifinals Harmeet Desai lost in pre-quarterfinals

मनिका बत्रा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मनिका बत्रा और जी साथियन की जोड़ी ने विश्व टेबल टेनिस कंटेंडर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय जोड़ी ने मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की जोड़ी सेड्रिक मेसनर और यूआन वॉन को 11-8, 11-3, 11-8 से सीधे गेमों में महज 21 मिनट में पराजित किया। दोनों का सेमीफाइनल में कोरियाई जोड़ी शिन यूबिन और लिम जांगहून से सामना होगा।

बत्रा और साथियान एकल मुकाबलों के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो चुके हैं। वहीं प्री क्वार्टर फाइनल में हरमीत देसाई को चीन के लियांग यानिंग के हाथों 5-11, 6-11, 5-11 से हार का सामना करना पड़ा। हरमीत की हार के साथ एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। 

शरत कमल को भी पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा था। महिला एकल के अंतिम-16 में आहिका मुखर्जी को जापान की मियू नागासाकी ने 5-11, 9-11, 10-12 से पराजित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button