Sports

Wrestling Divya Kakran Gave Statement After Being Caught In Dope Said Efforts Are Being Made To Ruin My Career – Amar Ujala Hindi News Live – Wrestling:डोप में फंसने के बाद दिव्या काकरान ने दिया बयान, कहा

Wrestling divya kakran gave statement After being caught in dope said efforts are being made to ruin my career

दिव्या काकरान।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अर्जुन अवार्डी पहलवान दिव्या काकरान ने कहा कि उनके करियर को बर्बाद करने के लिए कुछ लोग साजिश रच रहे हैं। उन्होंने तीस से अधिक बार विदेश दौरे किए, लेकिन कभी गलत चीजों का इस्तेमाल नहीं किया। वह पूरी तरह बेगुनाह हैं। दिव्या काकरान ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है। वह बेगुनाह हैं।

नोएडा में नायब तहसीलदार दिव्या काकरान को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की ओर से लिए गए उनके सैंपल में प्रतिबंधित स्टेरायड मिथाइल टेस्टोस्टोरॉन और उसके मेटाबोलाइट्स पाए गए हैं। नाडा ने 15 दिसंबर को दिव्या का आउट ऑफ कंपटीशन सैंपल उनके आवास से लिया था, जिसकी टेस्टिंग वाडा से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय डोप टेस्ट लैबोरेटरी (एनडीटीएल) में की गई थी। इसी लैब की टेस्टिंग में एनाबॉलिक एंड्रोजेनिक स्टेरायड पाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button