Sports

Wrestling:नहीं थम रहा कुश्ती का विवाद, विनेश को एशियाई खेलों में डायरेक्ट एंट्री से बढ़ी नाराजगी; जानें मामला – Wrestling Controversy Is Not Stopping, Antim Panghal Displeasure With The Vinesh Direct Entry In The Asian Gam

wrestling controversy is not stopping, Antim Panghal displeasure with the Vinesh direct entry in the Asian Gam

विनेश फोगाट (बाएं) अंतिम पंघाल (दाएं)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय कुश्ती में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब पहलवान अंतिम पंघाल ने एशियाई खेलों के लिए विनेश फोगाट को डायरेक्ट एंट्री मिलने पर नाराजगी जताई है। अंतिम ने एक वीडियो में अपनी बात कही है। उन्होंने कहा “विनेश को एशियाई खेलों के लिए सीधे प्रवेश दिया गया है, इसके बावजूद कि उन्होंने पिछले एक साल से अभ्यास नहीं किया है। मैंने 2022 जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल में भी उनके साथ मेरा मुकाबला 3-3 की बराबरी पर था, तब भी मेरे साथ धोखा हुआ था और मुझे हार मिली थी। क्या मुझे कुश्ती छोड़ देनी चाहिए? मैं बस एक निष्पक्ष सुनवाई चाहती हूं। मैं यह नहीं कह रही हूं कि केवल मैं ही उसे हरा सकती हूं, कई महिला पहलवान हैं जो ऐसा कर सकती हैं।”

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button