Wrestling:कुश्ती में ओलंपिक टिकट पाना हुआ मुश्किल, दो चरण में होगी चयन प्रक्रिया – Wrestling: It Is Difficult To Get Olympic Ticket In Wrestling, Selection Process Will Be In Two Stages
अंतिम पंघाल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय कुश्ती दल को दो चरण वाली चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा जिसमें कोटा स्थान अर्जित करने वाले पहलवान को जून में चैलेंजर से भिड़ना होगा और इस मुकाबले के विजेता को चार साल में होने वाले खेल आयोजन में देश के प्रतिनिधित्व का मौका मिलेगा। विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता अंतिम पंघाल (महिला 53 किग्रा वर्ग में) ने ही अब तक देश के लिए कोटा स्थान अर्जित किया है लेकिन ओलंपिक में उनकी भागीदारी का पता एक जून को ही चलेगा।
अंतिम को एक जून को ट्रायल स्पर्धा की विजेता से भिड़ना होगा। अंतिम को ओलंपिक टिकट पाने के लिए अपनी प्रतिद्वंद्वी विनेश फोगाट से भिड़ना पड़ सकता है। ट्रायल में अगर विनेश 53 किग्रा भारवर्ग में विजेता बनती है तो उनके पास भी ओलंपिक में जाने का मौका होगा। भारत के पास एशियाई और विश्व क्वालिफायर के जरिये 17 और ओलंपिक कोटा हासिल करने का मौका होगा। इसमें किर्गिस्तान में 19 से 21 अप्रैल तक एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर और तुर्किये में नौ से 12 मई तक विश्व ओलंपिक क्वालिफायर का आयोजन शामिल है। भारत पुरुषों की फ्री-स्टाइल और ग्रीको रोमन स्पर्धा में छह-छह जबकि महिला वर्ग में पांच और कोटा हासिल कर सकता है।