Wrestlers Protest Live:सौरव गांगुली बोले- पहलवानों को उनकी लड़ाई लड़ने दें; बजरंग ने ट्वीट कर मांगा समर्थन – Wrestler Protest News Live Updates: Bajrang, Vinesh Phogat Delhi Jantar Mantar Protest Against Brij Bhushan
02:39 PM, 05-May-2023
Wrestlers Protest Live: सौरव गांगुली बोले- पहलवानो को उनकी लड़ाई लड़ने दें
पहलवानों के प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा “उन्हें अपनी लड़ाई लड़ने दें। मुझे नहीं पता कि वहां क्या हो रहा है, मैंने अभी अखबारों में पढ़ा है। खेल की दुनिया में, मुझे एक बात का एहसास हुआ कि आप उन चीजों के बारे में बात नहीं करते हैं जिनके बारे में आपको पूरी जानकारी नहीं है।”
VIDEO | “Let them fight their battle. I don’t know what’s happening there, I just read in the newspapers. In the sports world, I realised one thing that you don’t talk about things you don’t have complete knowledge of,” says @SGanguly99 on wrestlers’ protest. pic.twitter.com/NjsaipIkyr
— Press Trust of India (@PTI_News) May 5, 2023
12:15 PM, 05-May-2023
Wrestlers Protest Live: पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई खत्म
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को ही पहलवानों की ओर से दायर याचिका की सुनवाई बंद करने का फैसला सुनाया। शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में कहा कि उन्होंने एफआईआर दर्ज करने के लिए याचिका दाखिल की थी, जिसे पूरा किया जा चुका है। अब इस मामले में आगे सुनवाई नहीं बनती है। साक्षी मलिक ने कहा कि वह शीर्ष अदालत के फैसले का सम्मान करती हैं। अदालत ने वही किया जो इस मामले में किया जा सकता था। विनेश फोगाट ने कहा कि उनके सामने सभी विकल्प खुले हैं। हम वरिष्ठजनों से राय ले रहे हैं कि हमें निचली अदालत जाना चाहिए या फिर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिए। दिल्ली पुलिस इसके बाद भी ढिलाई दिखाती है तो उनके पास हाईकोर्ट के बाद वापस सुप्रीम कोर्ट जाने का विकल्प है।
11:03 AM, 05-May-2023
Wrestlers Protest Live: अब तक क्या-क्या हुआ?
- 18 जनवरी 2023 को पहलवान पहली बार धरने पर बैठे और बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए
- 21 जनवरी को पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बात की और धरना खत्म कर दिया। बृजभूषण सिंह को कुश्ती संघ के कामकाज से दूर रहने के लिए कहा गया। उन पर लगे आरोपों और संघ के संचालन के लिए समिति बनाई गई
- पांच अप्रैल के दिन समिति ने बृजभूषण पर लगे आरोपों पर अपनी रिपोर्ट दे दी, लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया गया, इसके बाद जांच समिति की सदस्य रहीं बबीता फोगाट ने समिति की रिपोर्ट पर अहसमति जाहिर की और एक सदस्य पर बदसलूकी के आरोप लगाए
- 23 अप्रैल के दिन पहलवान दूसरी बार धरने पर बैठे और सुप्रीम कोर्ट में बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर को लेकर याचिका दायर की। कोर्ट में सुनवाई के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की। एक एफआईआर नाबालिग लड़की की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट और दूसरी एफआईआर छह महिला पहलवानों की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई।
- धरने पर बैठे पहलवानों का कहना है कि बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी के बाद ही वह जंतर-मंतर से उठेंगे। वहीं, बृजभूषण खुद को निर्दोष बता रहे हैं और पहलवानों पर आरोप लगा रहे हैं। इस बीच पहलवानों के साथ जंतर-मंतर पर मारपीट भी हो चुकी है और पहलवान लोगों से समर्थन मांग रहे हैं। पहलवानों ने न्याय नहीं मिलने पर पदक लौटाने की बात भी कही है।
11:03 AM, 05-May-2023
Wrestlers Protest Live: बजरंग ने लोगों से मांगा समर्थन
बजरंग पूनिया ने एक भावुक ट्वीट कर लोगों से समर्थन मांगा है। उन्होंने कहा है कि हम देश के गर्व के लिए लड़ते हैं और आज हम विजेताओं के सम्मान में लड़ रहे हैं। हमारा समर्थन करें। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें धरने पर बैठे सभी पहलवानों को ऐतिहासिक पदक जीतते हुए दिखाया गया है।
We fought for the pride of our country. Today we are fighting for the safety and honour of your champions. Please support us! #StandWithWrestlers pic.twitter.com/rlJ2AA3kPt
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) May 5, 2023
11:02 AM, 05-May-2023
Wrestlers Protest Live: पदक लौटा सकते हैं पहलवान
पहलवानों ने गुरुवार को स्पष्ट कर दिया कि उनका धरना जारी रहेगा। उनकी मांग अभी भी वही है कि जब तक भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक वे जंतर-मंतर पर धरना देते रहेंगे। अगर उन्हें कहीं से न्याय नहीं मिला तो वे अपने ओलंपिक, एशियाई खेलों के पदक और पुरस्कार सरकार को वापस लौटा देंगे। इन पुरस्कारों में बजरंग, साक्षी मलिक को मिला देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री भी शामिल है। बजरंग, साक्षी मलिक और विनेश तीनों को देश का सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न मिल चुका है।
विनेश और बजरंग को अर्जुन अवार्ड भी मिल चुका है। पहलवानों ने कहा कि इन सम्मानों और पदकों का कोई मतलब नहीं है अगर उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है। इससे अच्छा यही है कि इन्हें सरकार को लौटाकर हम आम जिंदगी जिएं। पहलवान पदक लौटाने की बात पर बोले जो उन्होंने कहा है उसे वे पूरा करेंगे। इसके लिए उन्होंने समय सीमा निर्धारित नहीं की है।
10:54 AM, 05-May-2023
Wrestlers Protest Live: सौरव गांगुली बोले- पहलवानों को उनकी लड़ाई लड़ने दें; बजरंग ने ट्वीट कर मांगा समर्थन
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का आज 13वां दिन है। पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं और उनकी गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठे हैं। पहलवानों के साथ यहां मारपीट हो चुकी है। इस बीच सभी पदक विजेता पहलवान अपने पदक लौटाने पर विचार कर रहे हैं।