Wrestlers Protest Live:सुप्रीम कोर्ट पहुंचे धरने पर बैठे पहलवान, दिल्ली पुलिस ने जांच समिति से मांगी रिपोर्ट – Wrestlers Protest Live Indian Wrestlers Bajrang Punia Vinesh Phogat Delhi Jantar Mantar Protest Wfi Brij Bhusa
02:13 PM, 24-Apr-2023
Wrestlers Protest Live: आईओए करेगा तदर्थ समिति का गठन
भारतीय ओलंपिक संघ ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) की कार्यकारी समिति के गठन के 45 दिनों के भीतर चुनाव कराने और उसके दिन-प्रतिदिन के मामलों का प्रबंधन करने के लिए एक तदर्थ समिति का गठन करेगा।
Indian Olympic Association to constitute an ad-hoc committee to conduct elections of the Executive Committee of the Wrestling Federation of India (WFI) within 45 days of its formation and to manage the day-to-day affairs of WFI. pic.twitter.com/qDyJ8Moozn
— ANI (@ANI) April 24, 2023
02:10 PM, 24-Apr-2023
Wrestlers Protest Live: WFI के चुनाव को रोका गया
सात मई को भारतीय कुश्ती संघ के होने वाले चुनाव को फिलहाल रोक दिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।
01:01 PM, 24-Apr-2023
Wrestlers Protest Live: पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट जाने का किया फैसला
विनेश फोगट और सात अन्य पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
11:14 AM, 24-Apr-2023
Wrestlers Protest Live: पीएम मोदी ने खेल मंत्रियों के चिंतन शिविर को वर्चुअली किया संबोधित
इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में चल रहे खेल मंत्रियों के चिंतन शिविर को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने कहा, ”पिछले साल भारत के एथलीटों ने इतने सारे अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में कमाल का प्रदर्शन किया। उनकी जीत का जश्न मनाने के साथ-साथ हमें यह भी सोचना चाहिए कि हम उनकी और मदद कैसे कर सकते हैं।”
#WATCH | Delhi: Last year, athletes of India, performed amazingly in so many international sports events. Along with celebrating their win, we also must think about how we can help them more….: Prime Minister Narendra Modi at Chintan Shivir of Sports Ministers in Manipur pic.twitter.com/yATZmhXqzK
— ANI (@ANI) April 24, 2023
10:13 AM, 24-Apr-2023
Wrestlers Protest Live: धरने पर क्यों बैठे पहलवान
पहलवानों का कहना है कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों पर निगरानी समिति की जांच की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज हो। इससे पहले जनवरी में पहलवान धरने पर बैठे थे और उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए थे जिन्हें बृजभूषण शरण सिंह ने निराधार बताया था।
09:30 AM, 24-Apr-2023
Wrestlers Protest Live: दिल्ली पुलिस ने जांच समिति से मांगी रिपोर्ट
पहलवानों के धरने के बीच दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई है। उसने सोमवार को बयान जारी किया है। दिल्ली पुलिस ने कहा, ”भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध के बीच दिल्ली पुलिस ने उनकी शिकायत की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने खेल मंत्रालय द्वारा गठित जांच समिति से रिपोर्ट मांगी है।”
09:06 AM, 24-Apr-2023
Wrestlers Protest Live: बजरंग पुनिया का बयान
बजरंग पुनिया ने कहा, “इस बार सभी दलों का हमारे धरने में शामिल होने के लिए स्वागत है, चाहे वह भाजपा, कांग्रेस, आप या कोई अन्य पार्टी हो। हम किसी भी पार्टी से संबद्ध नहीं हैं।” पिछली बार जनवरी में पहलवानों ने किसी भी पार्टी के सदस्य को मंच पर नहीं आने दिया था।
#WATCH | Delhi: “This time, all parties are welcome to join our protest whether it is BJP, Congress, AAP or any other party…..we’re not affiliated with any party…”: Bajrang Punia, Olympic medalist on wrestlers’ protest against WFI chief Brij Bhushan Singh pic.twitter.com/g2i8T0TaAS
— ANI (@ANI) April 24, 2023
09:00 AM, 24-Apr-2023
Wrestlers Protest Live: विनेश फोगाट का भावुक ट्वीट
विश्व चैंपियनशिप, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहलवान विनेश फोगाट ने एक भावुक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ”पोडियम से फुटपाथ तक, आधी रात खुले आसमान के नीचे न्याय की आस में।”
Podium से फुटपाथ तक।
आधी रात खुले आसमान के नीचे न्याय की आस में। pic.twitter.com/rgaVTM5WGK
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) April 23, 2023
08:46 AM, 24-Apr-2023
Wrestlers Protest Live: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे धरने पर बैठे पहलवान, दिल्ली पुलिस ने जांच समिति से मांगी रिपोर्ट
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन फिर से शुरू हो गया है। विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई खिलाड़ी रविवार (23 अप्रैल) को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंच गए। उन्होंने जनवरी में भी कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया था। उनकी शिकायत पर एक समिति का भी गठन किया गया था, लेकिन पहलवानों को उसकी रिपोर्ट का इंतजार है। पहलवानों का प्रदर्शन पार्ट-2 दूसरे दिन भी जारी है।