Wrestlers Protest Live:बजरंग पूनिया ने पदक लौटाने की बात कही, पहलवानों से मिलीं Dcw चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल – Wrestlers Protest Live: Wrestler Vs Police Clash At Jantar Mantar Bajrang Punia Vinesh Phogat Sakshi Malik
10:53 AM, 04-May-2023
Wrestlers Protest Live: स्वाति मालीवाल ने क्या कहा?
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल फिर से जंतर-मंतर पहुंचीं और पहलवानों से मुलाकात की। उन्होंने कहा- मैं फिर से लड़कियों (पहलवानों) से मिलने आई हूं क्योंकि यह मेरा कर्तव्य है। पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने हमें बताया कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था। झड़प के दौरान यहां ऐसे पुलिस अधिकारी थे जो नशे में थे और पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार किया। मैं उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। बृजभूषण को क्यों बचा रही है दिल्ली पुलिस? दिल्ली पुलिस उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है?
09:31 AM, 04-May-2023
Wrestlers Protest Live: बजरंग ने पदक लौटाने की बात कही
पहलवान बजरंग पूनिया ने पुलिस से झड़प के बाद कहा- जो पदक हमने जीते हैं, वो हम भारत सरकार को वापस लौटा देंगे। अगर देश का नाम रोशन करने पर भी ऐसा सलूक होता है, तो हमें ये पदक नहीं चाहिए। दिल्ली पुलिस और बृजभूषण के आदमी शुरू से ही इस धरने को खराब करना चाहते हैं। कभी जातिवाद, कभी क्षेत्रवाद का नाम दिया जा रहा है।
08:40 AM, 04-May-2023
Wrestler’s Protest Live: तस्वीरों में देखें झड़प
08:38 AM, 04-May-2023
Wrestler’s Protest Live: पुलिस ने इन नेताओं के हिरासत में लिया
जंतर-मंतर पहुंचे कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, आप नेता सौरभ भारद्वाज, विधायक कुलदीप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
08:35 AM, 04-May-2023
Wrestler’s Protest Live: रेसलर्स बोले- पुलिस ने बर्बरता की
विनेश ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने उनके भाई पर हमला किया। एक अस्पताल में है, जबकि दूसरा घायल पहलवान जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। विनेश ने रोते हुए कहा- क्या इसी दिन के लिए हम देश के लिए मेडल लेकर आए थे। अभी तक हमने खाना भी नहीं खाया और पुलिस बर्बरता कर रही है।
08:32 AM, 04-May-2023
Wrestler’s Protest Live: दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस के DCP प्रणव तयाल ने अपने बयान में कहा- आप नेता सोमनाथ भारती बिना इजाजत बेड लेकर धरना स्थल पर पहुंच गए। हमने बीच-बचाव किया तो पहलवानों के समर्थक आक्रामक हो गए और ट्रक से बेड निकालने की कोशिश करने लगे। इसके बाद एक मामूली विवाद हुआ। जिसमें दो लोगों के साथ सोमनाथ भारती को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।
08:30 AM, 04-May-2023
Wrestler’s Protest Live: विनेश के भाई का सिर फटा
पुलिस ने सोमनाथ भारती समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। झड़प के दौरान महिला रेसलर विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत का सिर फट गया। एक और रेसलर राहुल भी घायल हुआ है। हंगामे के कुछ देर बाद रेसलर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इस दौरान विनेश और साक्षी रोने लगीं। उन्होंने कहा कि देश के लिए मेडल क्या यही दिन देखने के लिए लाए थे।
08:19 AM, 04-May-2023
Wrestlers Protest Live: बजरंग पूनिया ने पदक लौटाने की बात कही, पहलवानों से मिलीं DCW चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। नई के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का आज 12वां दिन है। बुधवार देर रात धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। पहलवानों का आरोप है कि नशे में पुलिसकर्मियों ने मारपीट की और अपशब्द कहे। वहीं, पुलिस का कहना है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सोमनाथ भारती बेड लेकर धरना स्थल पहुंचे, उन्हें रोका गया तो पहलवानों ने विवाद शुरू कर दिया। पहलवान भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठे हैं। इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज ही सुनवाई भी होनी है।