Top News
Wrestlers Protest | किसान आंदोलन की चिंगारी अब आई पहलवानों की बारी | Kisan Andolan | Wfi – Wrestlers Protest | The Spark Of The Farmer’s Movement, Now It Is The Turn Of The Wrestlers. Kisan Andolan | W
बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों का मोर्चा ३ मई को कुछ और ही अंदाज में दिखा…3 मई की रात जो कुछ हुआ उसने अब इस धरना-प्रदर्शन को नया रूप दे दिया है. देश को मेडल दिलाने वाले पहलवानों ने रोते हुए अपने राज्य हरियाणा के लोगों से जंतर-मंतर पर इकट्ठा होने की अपील की है. जिसके बाद अब किसान आंदोलन समेत उन तमाम आंदोलनों की यादें ताजा हो गईं, जो पुलिस कार्रवाई के बाद भड़क उठे थे. यानी किसान आंदोलन की चिंगारी बढ़ने की ओर संकेत मिल रहे हैं