Sports

Wrestlers Protest:पहलवानों को आईपीएल मैच में दर्शकों के बीच बैठने से रोका, बजरंग-विनेश स्टेडियम से वापस लौटे – Wrestlers Were Prevented From Sitting With Spectators In Ipl Match, Bajrang-vinesh Returned From The Stadium

Wrestlers were prevented from sitting with spectators in IPL match, Bajrang-Vinesh returned from the stadium

Wrestlers Protest
– फोटो : Agency (File Photo)

विस्तार

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीडऩ के आरोपों में धरना दे रहे पहलवान शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच देखने अरुण जेटली स्टेडियम पहुंच गए। पहलवानों के पास मैच के पांच टिकट थे और स्टेडियम में दर्शकों के बीच बैठकर शांतिपूर्ण ढंग से अपनी लड़ाई को बयां करना चाह रहे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें दर्शकों के बीच बैठने से रोक दिया। इसके बाद साक्षी मलिक, बजरंग, विनेेश वापस लौट गए।

वीरेंद्र सहवाग गेट पर रोका

विनेश, बजरंग, साक्षी और उनके पति सत्यव्रत कादियां के अलावा धरना के मंच संचालक मंदीप के पास आठ से 10 नंबर गेट के टिकट थे। जब वे स्टेडियम की ओर प्रवेश कर रहे थे। उस दौरान पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पहले पुलिस ने उन्हें स्टेडियम में प्रवेश से रोक दिया। इस पर बजरंग ने कहा कि हमारे पास टिकट हैं आप हमें मैच देखने से नहीं रोक सकते हो। पुलिस थोड़ी देर असमंजस में पड़ी। इसके बाद पुलिस अधिकारी संजय कुमार जैन ने पांचों लोगों को वीरेंद्र सहवाग गेट पर लेकर गए। उन्होंने वहां उनके सामने प्रस्ताव रखा कि वे उन्हें पूरे सम्मान के साथ केबिन में बैठकर मैच दिखाएंगे। इस पर पहलवानों ने कहा कि वे स्टेडियम में दर्शकों के बीच बैठकर ही मैच देखेंगे। पुलिस इस पर राजी नहीं हुई। इसके बाद पहलवान वापस लौट गए।

केबिन में बिठाकर मैच दिखाने के लिए कहा

पहलवान जब वापस लौट रहे थे तो पुलिस ने उनसे कहा कि वे उन्हें मैच दिखाने ले चलते हैं। विनेश ने अमर उजाला से कहा कि उनका मकसद स्टेडियम में दर्शकों के बीच बैठकर अशांति फैलाना नहीं था। वे केवल शांतिपूर्ण ढंग से बैठकर मैच देखना चाह रहे थे। विनेश ने कहा कि उनके पास पांच टिकट थे। पुलिस ने सभी टिकट अपने पास रख लिए और उनसे केबिन में बैठकर मैच देखने के लिए कहा, लेकिन उन्हें दर्शकों के बीच बैठकर ही मैच देखना था। वहीं दिल्ली पुलिस अधिकारी आईपीएस संजय कुमार जैन ने कहा कि वे किसी तरह का जोखिम नहीं ले सकते थे। वह पहलवानों को मैच दिखाने के लिए तैयार थे, लेकिन उनके पास पांच टिकट थे और वे अपने साथ अन्य लोगों को भी ले जाना चाहते थे। वे ऐसा नहीं कर सकते थे।

धार्मिक स्थलों पर जा रहे हैं पहलवान

धरने पर बैठे पहलवान पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के धार्मिक स्थलों हनुमान मंदिर, बंगला साहिब गुरुद्वारा, राजघाट पर जाकर अपने संघर्ष को बयां कर रहे हैं। उसी दिशा में वे आज मैच देखने स्टेडियम पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button