Sports
Wrestlers Protest:’धरने की विश्वसनीयता पर आंच आई’, पहलवानों के मसले पर मिनाक्षी लेखी का Aap नेताओं पर निशाना – Wrestlers Protest: ‘credibility Came Under Fire’, Meenakshi Lekhi Target On Aap Leaders; Wrestler Protest
मीनाक्षी लेखी ने पहलवानों के धरने पर बयान दिया है
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपी नेताओं के जंतर-मंतर पहुंच पहलवानों के प्रदर्शन का समर्थन करने से इस धरने की विश्वनीयता को आंच पहुंची है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सरकार पहलवानों और महिलाओं के मामले में बहुत संजीदगी से काम कर रही है।