Wrestlers Protest:जंतर-मंतर में पहलवानों के धरने से लेकर बृजभूषण को राहत मिलने तक, जानें अब तक क्या-क्या हुआ? – Wrestlers Protest Timeline From Wrestlers Allegations To Police Chargesheet
Wrestlers protest
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने शुरुआती जांच कर ली है और उनके खिलाफ अदालत में चार्जशीट प्रस्तुत की जाएगी। इस चार्जशीट में उनके खिलाफ कोई गंभीर आरोप नहीं हैं। बृजभूषण पर सबसे गंभीर आरोप नाबालिग पहलवान के यौन शोषण का था, लेकिन नाबालिग पहलवान ने अपने आरोप वापस ले लिए हैं। इस वजह से उनके ऊपर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज एफआईआर वापस ली जाएगी। बाकी छह पहलवानों के यौन शोषण के आरोप में उनके खिलाफ मुकदमा चलेगा, लेकिन इस मामले में भी उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। उनके खिलाफ कोई वीडियो नहीं है। पहलवानों या कुश्ती संघ की तरफ से कोई वीडियो पुलिस को नहीं दिया गया है। सिर्फ फोटो उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें बृजभूषण सिंह नजर आ रहे हैं। इससे उनका कोई अपराध नहीं साबित होता। इस लिहाज से अब बृजभूषण सिंह को क्लीन चिट मिलने का रास्ता साफ हो चुका है।
देश के शीर्ष पहलवान 18 जनवरी को पहली बार पहवान धरने पर बैठे थे और 23 अप्रैल को दूसरी बार धरना शुरू किया। इसके बाद पहलवानों ने मौसम की मार झेली, पुलिस के साथ झड़प हुई। पहलवानों के खिलाफ एफआईआर भी हुई, लेकिन विरोध प्रदर्शन जारी रहा। हालांकि, पहलवानों और गृहमंत्री अमित शाह के बीच मुलाकात के बाद कहानी बदल गई और पहलवान काम पर लौट गए। इसके बाद भी उनका विरोध जारी रहा। अब दिल्ली पुलिस की जांच के बाद पहलवानों के आरोप खोखले साबित हुए हैं और बृजभूषण को क्लीन चिट मिलना लगभग तय है। आइए समझते हैं कि यह पूरा प्रदर्शन कैसे शुरू हुआ और कैसे बृजभूण को क्लीन चिट मिलने का रास्ता साफ हुआ?