Sports

World Table Tennis:सथियान क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, मनिका और शरत के साथ मिलकर हासिल की जीत – World Table Tennis Sathiyan Gnanasekaran Reached The Quarterfinals Won Together With Manika Batra And Sharath

World Table Tennis Sathiyan Gnanasekaran reached the quarterfinals won together with Manika batra and Sharath

जी साथियान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

जी साथियान ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष और मिश्रित युगल के अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया। उन्होंने पुरुष युगल में शरत कमल और मिश्रित युगल में मनिका बत्रा के साथ मिलकर जीत हासिल की। हालांकि एकल में शरत कमल और राष्ट्रीय चैंपियन श्रीजा अकुला की दूसरे दौर में चुनौती समाप्त हो गई।

शरत-साथियान ने हंगरी के बेंस माजोरोस और डेनमार्क के एंडर्स लिंद को 11-5, 11-4, 15-13 से पराजित किया। इसके बाद साथियान ने मनिका के साथ मिलकर ब्राजील के एरिक जोटी और लुकाकुमाहारा को 8-11, 11-7, 11-6, 11-6 से पराजित कर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 

विश्व नंबर 56 शरत को दूसरे दौर में 33वें नंबर के कोरिया के ली सांग सू ने 11-4, 13-11, 11-8, 12-10 से पराजित किया। श्रीजा को विश्व नंबर 10 जर्मनी की यिंग हान ने 11-2, 11-4, 11-2, 11-4 से हराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button