Sports

World Championships:विश्व चैंपियनशिप में वजन नहीं उठाएंगी मीराबाई, पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने पर नजर – Mirabai Decides To Not Lift At Worlds; Will Just Attend Weigh-in To Fulfil Olympic Qualification

Mirabai decides to not lift at Worlds; will just attend weigh-in to fulfil Olympic qualification

मीराबाई चानू
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू की निगाहें एशियाई खेलों में पदक जीतने पर लगी हैं इसलिए वह अगले हफ्ते होने वाली विश्व चैंपियनशिप में वजन नहीं उठाएंगी बल्कि अपनी हिस्सेदारी की जरूरी औपचारिकता पूरी करने के लिए ही जाएंगी।

पेरिस ओलंपिक के लिए विश्व चैंपियनशिप अनिवार्य क्वालिफाइंग टूर्नामेंट है जो चार सितंबर से रियाद में शुरू होगी जबकि एशियाई खेल इससे 20 दिन से भी कम समय में 23 सितंबर से चीन के हांगझोउ में आयोजित होंगे।

मुख्य कोच विजय शर्मा ने कहा इन दो प्रतियोगिताओं के बीच इतना कम समय है कि इससे भारोत्तोलकों के लिए दोनों टूर्नामेंट में अपना वजन सही रखने और शिखर पर पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। तो हमने फैसला किया कि मीराबाई केवल रियाद जायेगी और अपना वजन कराएगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button