Sports

World Championship:फ्रांंस के लियोन ने तोड़ा फेल्प्स का 15 साल पुराना रिकॉर्ड, 22 साल के तैराक ने जीता स्वर्ण – World Championship: Leon Of France Breaks Phelps 15-year-old Record, 22-year-old Swimmer Wins Gold

World Championship: Leon of France breaks Phelps 15-year-old record, 22-year-old swimmer wins gold

लियोन और फेलप्स
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


फ्रांस के 22 साल के तैराक लियोन मार्चेंड ने 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले में चार मिनट 2.50 सेकंड के साथ दिग्गज माइकल फेल्प्स का 15 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। फेल्प्स ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 4: 03.84 सेकंड का समय निकाला था। विश्व तैराकी चैंपियनशिप में मार्चेंड ने पहले ही दिन विश्व रिकॉर्ड रचकर तरणताल के ठहरे पानी में हलचल मचा दी। फेल्प्स ने 2016 में रियो डि जेनेरियो में हुए ओलंपिक के बाद तैराकी से संन्यास ले लिया था। मार्चेंड को बॉब बोवमैन ने कोचिंग दी है, जो विश्व चैंपियनशिप में अमेरिकी टीम के कोच हैं। बोवमैन ही फेल्प्स को भी प्रशिक्षण देते रहे हैं। रविवार को जब लियाेन ने रिकॉर्ड तोड़ा तो खुद फेल्प्स इसके साक्षी बने। प्रारंभिक चरण के मुकाबलों के बाद फेल्प्स ने उनसे मुलाकात भी की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button