Sports
World Championship:एशियाड से पहले पहलवान अंतिम पंघाल का जलवा, विश्व चैंपियन को हराया, अंतिम-चार में पहुंचीं – World Wrestling Championships: Before Asian Games Antim Panghal Defeated World Champion, Reached Semifinals
अंतिम पंघाल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत की महिला पहलवान अंतिम पंघाल (53 किग्रा भार वर्ग) ने क्वालिफिकेशन दौर में बुधवार को यहां अमेरिका की मौजूदा विश्व चैंपियन ओलिविया डोमिनिक पैरिश को हराकर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में अपने अभियान का दमदार आगाज किया। वह इस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।