Sports
World Championship:अंतिम पंघाल ने जीता कांस्य, टूर्नामेंट में भारत के लिए पहला पदक, ओलंपिक कोटा भी हासिल किया – World Championship: Antim Panghal Won Bronze, First Medal For India In Tournament, Achieved Olympic Quota
अंतिम पंघाल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
युवा भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के कांस्य पदक मुकाबले में एम्मा जोन्ना माल्मग्रेन पर प्रभावशाली जीत हासिल करते हुए इस टूर्नामेंट में भारत के लिए पहला पदक पक्का किया। साथ ही उन्होंने पेरिस ओलंपिक के कोटा भी हासिल किया। 53 किलोग्राम भार वर्ग में अंतिम पंघाल ने कांस्य पदक हासिल किया।