Entertainment
Womens Reservation Bill:तमन्ना भाटिया समेत कई एक्ट्रेस ने किया नई संसद का दौरा, महिला आरक्षण बिल की सराहना की – Tamannaah Bhatia Divya Dutta Hema Malini Mimi Chakraborty Visit New Parliament Laud Womens Reservation Bill
नई संसद पहुंचीं अभिनेत्रियां
– फोटो : PTI
विस्तार
इन दिनों नया संसद भवन और महिला आरक्षण विधेयक सुर्खियों में बना हुआ है। नए संसद में इन दिनों महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इसके साथ ही जो एक चीज सुर्खियां बटोर रही है वो है एक से बढ़कर एक बॉलीवुड अभिनेत्रियों का संसद भवन में पहुंचना। कंगना रणौत, सपना चौधरी, ईशा गुप्ता, भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल नए संसद भवन में पहुंचे। वहीं आज हेमा मालिनी, कीर्ती खुलारी, दिव्या दत्ता, तमन्ना भाटिया, स्मृति कालरा और खुशबू सुंदर जैसी अभिनेत्रियां महिला आरक्षण विधेयक का सपोर्ट करने वहां पहुंची।