Women’s Kabaddi League:ऐतिहासिक महिला कबड्डी लीग का दुबई में होगा आगाज, टॉप एथलीट्स लगाएंगे दांव-पेंच – Women’s Kabaddi League Will Start In Dubai From 16th June, Top Athletes Will Compete
महिला कबड्डी लीग
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
महिला कबड्डी लीग (WKL) की 16 जून से शुरुआत होने जा रही है। महिला कबड्डी लीग एक अहम पहल है जो कबड्डी और महिला खेल में क्रांति लाने के साथ ही खिलाड़ियों और कबड्डी प्रशंसकों को प्रेरित करने का उद्देश्य रखती है। लीग के दौरान 120 से अधिक महिला कबड्डी खिलाड़ी लीग में भाग लेंगी, साथ ही कई विश्वस्तरीय और राष्ट्रिय स्तर के कबड्डी कोच खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते दिखेंगे।
खिलाड़ियों, ट्रेनर्स और उत्साही लोगों के नेतृत्व में, महिला कबड्डी लीग महिलाओं के खेल के लिए एक प्रमुख उपलब्धि मानी जा रही है, जो देश भर में महिला कबड्डी एथलीटों की असाधारण प्रतिभा और कौशल को उजागर करती है। पंजाब और तमिलनाडु से शुरू हुआ खेल आज दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बना चुका है। कनाडा, पाकिस्तान, ईरान जैसे कई अन्य देशों में यह खूब प्रचलित है।
डब्लूकेएल की मैनेजमेंट टीम, खेल बिरादरी के प्रमुख लोगों से सुसज्जित है। टूर्नामेंट के निदेशक और सीईओ प्रदीप कुमार नेहरा ने दुबई में होने वाली लीग की मेजबानी के लिए अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा- दुबई एक जीवंत शहर है जो इस महिला कबड्डी लीग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का अवसर प्रदान करेगा। एक कबड्डी फैन होने के नाते, हम विशालकाय स्टेडियम में लीग मैचों के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों के उपस्थिति की अपेक्षा करते हैं। इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।
महिला कबड्डी लीग ने कबड्डी की दुनिया के कई प्रसिद्ध नामों से समर्थन प्राप्त किया है, जिनमें प्रदीप नरवाल, संदीप नरवाल, मनिंदर सिंह और सुरेंद्र नाडा जैसे अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी और स्वर्ण पदक विजेता शामिल हैं। उनका समर्थन महिला कबड्डी लीग की प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को बढ़ाता है।
हाल ही हुई नीलामी में कई शीर्ष खिलाड़ियों के लिए ऐतिहासिक बोली लगाई गई, जिसमें एक खिलाड़ी के लिए सबसे अधिक 33 लाख रुपए की बोली लगाई गई है। यह महत्वपूर्ण बोली महिला कबड्डी के प्रति रोमांच और लोकप्रियता को दर्शाती हैं।
12 दिन, 8 टीमें और 31 मैच
लीग में भाग ले रही आठ टीमें एक दूसरे से टक्कर लेने के लिए तैयार हैं। इन टीमों में राजस्थान रेडर्स, दिल्ली डायनामाइट्स, गुजरात एन्जिल्स, ग्रेट मराठा, हरियाणा हसलर्स, पंजाब पैंथर्स, उमा कोलकाता और बेंगलुरु हॉक्स शामिल हैं। इस लीग में हरविंदर कौर (सीनियर नेशनल कबड्डी प्लेयर, गोल्ड मेडलिस्ट) और मोती चंदन (नेशनल कबड्डी प्लेयर – एशियन गेम्स) जैसी प्रमुख खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए लीग की सफलता में योगदान देंगी।