Women’s Junior Hockey World Cup:जर्मनी से 3-4 से हारी भारतीय टीम, अब बेल्जियम से होगा मैच – Women’s Junior Hockey World Cup: Indian Team Lost 3-4 To Germany, Now The Match Will Be Against Belgium
भारतीय महिला हॉकी टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दो गोल की बढ़त बनाने के बावजूद भारतीय टीम एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्वकप के रोमांचक मुकाबले में पिछली उपविजेता जर्मनी से 3-4 से हार गई। भारत के लिए अन्नु ( 11वां मिनट ), रोपनी कुमारी ( 14वां मिनट ) और मुमताज खान ( 24वां मिनट ) ने गोल किए जबकि जर्मनी के लिए सोफिया श्वाबे (17वां ), लौरा प्लथ (21वां और 36वां) और कैरोलिन सेइडेल (38वां) ने गोल दागे। पहले मैच में कनाडा को 12-0 से हराने वाली भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में दबदबा बना लिया और जर्मनी की रक्षापंक्ति को खासा परेशान किया। इन हमलों के बीच भारत को लगातार पेनाल्टी कॉर्नर मिले और दूसरे पर अन्नु ने गोल करके टीम को बढ़त दिलाई। इसके तीन मिनट बाद रोपनी ने गोल करके पहले क्वार्टर में भारत की बढ़त 2-0 की कर दी।
दूसरे क्वार्टर में जर्मनी के लिए सोफिया ने दूसरे ही मिनट में मैदानी गोल दागा। वहीं लाउरा ने बराबरी का गोल किया। मुमताज ने हालांकि 24वें मिनट में गोल करके मध्यांतर तक भारत को फिर 3-2 की बढ़त दिला दी। तीसरे क्वार्टर में जर्मनी ने बराबरी का गोल दाग दिया। लाउरा ने 36वें मिनट में यह गोल किया। कैरोलिन ने 38वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके जर्मनी को बढ़त दिलाई। भारत का सामना अब शनिवार को बेल्जियम से होगा।