Womens Hockey Team Ready For Olympic Qualifiers Navneet Kaur Said Confident Of Achieving The Quota – Amar Ujala Hindi News Live – Hockey:ओलंपिक क्वालिफायर के लिए तैयार महिला हॉकी टीम, नवनीत कौर ने कहा
नवनीत कौर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्य पंक्ति की आक्रामक खिलाड़ी नवनीत कौर ने कहा कि भारतीय महिला टीम लगातार तीसरी बार ओलंपिक कोटा हासिल करने को लेकर आश्वस्त है। उन्होंने कहा कि रांची की परिस्थितियों की जानकारी आठ टीमों के हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर से पहले मेजबान टीम को अच्छी स्थिति में रखेगी। सविता पूनिया के नेतृत्व में भारतीय टीम ने पिछले साल नवंबर में यहां मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंधा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।
मेजबान टीम ने फाइनल में जापान को 4-0 से हराकर प्रतियोगिता में अपना लगातार दूसरा खिताब जीता था। सविता पूनिया के नेतृत्व में भारतीय टीम ने पिछले साल नवंबर में यहां मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंधा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। मेजबान टीम ने फाइनल में जापान को 4-0 से हराकर प्रतियोगिता में अपना लगातार दूसरा खिताब जीता था। टोक्यो ओलंपिक खेलों में ऐतिहासिक चौथे स्थान पर रही भारतीय टीम ने परिस्थितियों को समझने के लिए लगभग एक सप्ताह बिताया।