Women’s Fifa World Cup:स्पेनिश फुटबॉलर हरमोसो ने रुबियालेस को यौन उत्पीड़न का आरोपी बनाया, की थी बदतमीजी – Women’s Fifa World Cup: Spanish Footballer Hermoso Accused Rubiales Of Sexual Harassment
हरमोसो ने रुबियालेस को यौन उत्पीड़न का आरोपी बनाया
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
फीफा महिला विश्वकप जीतने वाली स्पेन की टीम की सदस्य जेनी हरमोसो ने स्पेनिश सॉकर फेडरेशन के निलंबित अध्यक्ष लुइस रुबियालेस को यौन उत्पीड़न का आरोपी बनाया है। विश्व कप के पुरस्कार समारोह के दौरान स्पेन की फारवर्ड हरमोसो का रुबियालेस ने उनकी बिना अनुमति के चुंबन लिया था। इसके बाद जबरदस्त हंगामा मच गया था।
स्पेन के अभियोजन ऑफिस के अनुसार रुबियालेस का कहना था कि चुंबन आपसी सहमति से लिया गया था, लेकिन हरमोसो ने अपने बयान में इससे इन्कार किया है। हरमोसो ने यह भी बयान दिया है कि उन पर उनके परिवार रुबियालेस के पक्ष में आने का दबाव बनाया जा रहा था।
स्पेनिश सरकार, खिलाड़ियों की यूनियन, खिलाड़ी और आम जनता हरमोसो के समर्थन में आ खड़े हुए हैं। रुबियालेस ने अपने पद से हटने से इन्कार कर दिया था, लेकिन फीफा ने 27 अगस्त को उन्हें निलंबित कर दिया।