Sports
Wimbledon Final Live:23 बार के ग्रैंड-स्लैम चैंपियन जोकोविच ने अल्काराज पर बनाई बढ़त, पहला सेट 6-1 से जीता – Wimbledon Men Singles Final Live: Carlos Alcaraz Vs. Novak Djokovic Wimbledon Tennis Score Updates In Hindi
जोकोविच बनाम अल्काराज
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
विंबलडन 2023 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अपने अंजाम तक पहुंचने जा रहा है। आज पुरुष सिंगल्स के फाइनल में 23 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच का सामना वर्ल्ड नंबर-वन स्पेन के कार्लोस अल्काराज से जारी है। जोकोविच की वर्ल्ड रैंकिंग दो है। पहले सेट जोकोविच ने 6-1 से जीत लिया है।
इससे पहले शनिवार को चेक गणराज्य की 24 वर्षीय मार्केटा वोंड्रोसोवा ने ट्यूनीशिया की ओंस जेब्यूर को 6-4, 6-4 से हराकर महिला सिंगल्स का खिताब जीता था। आज पुरुषों का भी चैंपियन मिल जाएगा।