Sports
Wimbledon 2023:जोकोविच नहीं, अल्काराज होंगे विंबलडन में शीर्ष वरीय, स्वियातेक महिलाओं में होंगी नंबर-वन – Wimbledon 2023: Carlos Alcaraz, Not Novak Djokovic Will Be Top Seed, Iga Swiatek Will Be Number One In Womens
विंबलडन 2023
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विंबलडन में इस बार 23 बार के ग्रैंड स्लैम और गत विजेता विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच नहीं बल्कि स्पेन के 20 वर्षीय कार्लोस अल्काराज शीर्ष वरीय होंगे। जोकोविच को दूसरी वरीयता प्रदान की गई है। विंबलडन के आयोजक ऑल इंग्लैंड क्लब ने इस बार पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की रैंकिंग को वरीयता दी है, जिसके अनुसार विश्व नंबर एक अल्काराज और महिलाओं में चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता 22 वर्षीय पोलैंड की इगा स्वियातेक को शीर्ष वरीयता प्रदान की गई है।