Sports

Wimbledon:स्वितोलिना और सोफिया केनिन तीसरे दौर में पहुंचीं, बेल्जियम की मर्टेंस और चीन की वेंग बाहर – Wimbledon 2023 Elina Svitolina And Sofia Kenin Reach Third Round Belgium Elise Mertens Out

विस्तार


यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना और अमेरिका की सोफिया केनिन ने गुरुवार को विंबलडन टेनिस के चौथे दिन जीत के साथ तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। क्वालिफाइंग दौर से पहुंचीं अमेरिका की सोफिया केनिन ने मुख्य ड्रॉ में लगातार अपना दूसरा मैच जीतते हुए चीन की वेंग को 6-4, 6-3 से हराया। स्वितोलिना ने दूसरे दौर में बेल्जियम की एलिसे मर्टेंस को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 6-1, 1-6, 6-1 से पराजित किया।

चार साल पुरानी फॉर्म में

स्वितोलिना ने अप्रैल में बिटिया को जन्म देने के बाद टूर में वापसी की है। इससे पिछले ग्रैंडस्लैम में वह क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में सफल रहीं थी। उन्होंने यहां अपने पहले दौर में अमेरिका की 43 साल की पांच बार की विजेता अमेरिका की वीनस विलियम्स को हराया था। 28 साल की स्वितोलिना ने मर्टेंस ने पहले सेट में दो ब्रेक के साथ आसानी से नियंत्रण बना लिया था। दुनिया की पूर्व नंबर तीन खिलाड़ी ने वैसी ही फॉर्म की झलक दिखाई है जैसे 2019 में दिखी थी, तब वह सेमीफाइनल तक पहुंची थी। दूसरे सेट में मर्टेंस ने लय हासिल कर ली और 5-0 की बढ़त हासिल कर ली। तीसरे सेट के दूसरे गेम में स्वितोलिना ने ब्रेक प्वाइंट हासिल किया और फिर नियंत्रण बनाते हुए सेट और मैच कब्जे में कर लिया।

तीसरे दौर में सोफिया- एलिना की भिड़ंत

क्वालिफायर दौर में तीन मैच जीतने वाली पूर्व ऑस्ट्रेलियाई चैंपियन केनिन की मौजूदा रैंकिंग 128 है लेकिन एक समय वह दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी रह चुकी हैं। मुख्य ड्रॉ के अपने पहले मैच में उन्होंने अमेरिका की सातवीं वरीयता की कोको गाफ को हराकर उलटफेर किया था। पिछले महीने फ्रेंच ओपन में सू वेई के साथ युगल खिताब जीतने वालीं वेंग के खिलाफ एकल में केनिन की लगातार तीसरी जीत है। हालांकि चीनी खिलाड़ी के खिलाफ सोफिया ने कम विनर लगाए लेकिन बेजा गलतियां कम रहीं। सात में से चार ब्रेक प्वाइंट भुनाए। केनिन का सामना अब तीसरे दौर में यूक्रेन की एलिना स्तितोलिना से होगा। स्वितोलिना के साथ उनके पांच मुकाबले हुए हैं, जिसमें तीन बार स्वितोलिना जीतने में सफल रही हैं। ये सभी पांच मुकाबले 2019 में हुए थे।

38 साल के वावरिंका तीन साल में पहली बार तीसरे दौर में

पुरुष वर्ग में 38 साल के स्टेन वावरिंका ने दूसरे दौर में अपने से 15 साल छोटे अर्जेंटीना के थामस ऐचवेरी को 6-3, 4-6, 6-4, 6-2 से पराजित किया। तीन साल में पहली वावरिंका किसी ग्रैंडस्लैम के तीसरे दौर में पहुंचे हैं। 88वीं रैंकिंग के वावरिंका पिछले छह ग्रैंडस्लैम में पहले या दूसरे दौर में बाहर होते रहे हैं। अब उनके सामने गत विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच की चुनौती होगी जो विंबलडन में अपना आठवें खिताब का लक्ष्य लेकर उतरे हैं। हालांकि 2015 के फ्रेंच ओपन फाइनल में वावरिंका ने उन्हें हराया था। एक समय वावरिंग दुनिया के शीर्ष चार खिलाड़ियों में होती थी। उन्होंने 2014 का ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2015 का फ्रेंच ओपन और 2016 का यूएस ओपन जीता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button