Wimbledon:पहली बार विंबलडन जीतना चाहेंगी नंबर एक स्वियातेक, रिकॉर्ड 24वें ग्रैंड स्लैम के लिए उतरेंगे जोकोविच – Wimbledon 2023 Match Schedule Iga Swiatek Chance To Win First Title Novak Djokovic Eyeing 24th Grand Slam
मार्गरेट कोर्ट और नोवाक जोकोविच
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पोलैंड की महिला टेनिस खिलाड़ी विश्व नंबर एक इगा स्वियोतक पहली बार विंबलडन का खिताब जीतना चाहेंगी। वह इस टूर्नामेंट पिछली बार 2021 में खेली थी और चौथे दौर तक पहुंची थी। वह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। वह सोमवार को अपने पहले दौर के मुकाबले में चीन की झू लिन के खिलाफ उतरेंगी। सर्बिया के नोवाक जोकोविच 24वें ग्रैंड स्लैम के लिए उतरेंगे। वह अगर इस बार चैंपियन बन जाते हैं तो सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की मारग्रेट कोर्ट की बराबरी कर लेंगे। पुरुषों में जोकोविच सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी पहले ही बन चुके हैं।
जोकोविच की बात करें तो वह आठवीं बार विंबलडन जीतने उतरेंगे। उन्होंने यहां पिछले चार सीजन में लगातार जीत हासिल की है। वह अगर इस बार चैंपियन बन जाते हैं लगातार पांच बार विंबलडन जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। स्वीडन के ब्योन बोर्ग 1976 से 1980 तक लगातार पांच बार चैंपियन बने थे। वहीं, स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर 2003 से 2007 तक चैंपियन बने थे। जोकोविच का पहले राउंड में विश्व की 67वीं रैंकिंग वाले अर्जेंटीना के पैड्रो कैचिन के खिलाफ उतरेंगे। जोकोविच इस साल ऑस्ट्रेलियन और फ्रेंच ओपन पहले ही जीत चुके हैं।