Wimbledon:नोवाक जोकोविच नौवीं बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे, खिताबी मुकाबले में अल्काराज से होगी भिड़ंत – Novak Djokovic Beats Eighth Seed Jannik Sinner In The Semi-finals To Reach Wimbledon Final For The Ninth Time
मैच के दौरान एक्शन में नोवाक जोकोविच
– फोटो : Wimbledon/Twitter
विस्तार
सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विंबलडन ओपन के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। जोकोविच ने शुक्रवार (14 जुलाई) को खेले गए पुरुष एकल के पहले सेमीफाइनल में इटली के यानिक सिनर को हराया। मौजूदा चैंपियन जोकोविच नौवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे। उन्होंने आठवीं वरीय सिनर को तीन सेट तक चले मुकाबले में हराया। जोकोविच ने मैच को 6-3, 6-4, 7-6 (7-4) से अपने नाम किया। दूसरी ओर, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर फाइनल में जगह बनाई। अल्काराज ने मेदवेदेव को 6-3, 6-3, 6-3 से हराया।
सिनर को हराकर जोकोविच ने 35वीं बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है। वह मैच में पूरे आक्रामक रवैये के साथ उतरे। जोकोविच ने जोरदार टेनिस का प्रदर्शन किया। उन्होंने अंपायर से बहस की और दर्शकों पर तंज भी कसे। दरअसल, विंबलडन के सेंटर कोर्ट में मौजूद ज्यादातर दर्शक सिनर का समर्थन करते नजर आए। जोकोविच ने उन दर्शकों को अपने अंदाज में चिढ़ाया। अब वह रिकॉर्ड आठवीं बार विंबलडन जीतने से एक कदम दूर हैं।