Wimbledon:अल्काराज के पिता पर लगा जोकोविच का वीडियो बनाने का आरोप, स्पेन के टेनिस स्टार ने दिया करारा जवाब – Wimbledon: Carlos Alcaraz Response Over Allegations His Father Filmed Novak Djokovic Practice Sessions
Wimbledon 2023, Carlos Alcaraz, sensational response, over allegations, his father, filmed, Novak Dj
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने अपने दोस्त होल्गर रूने को क्वार्टर फाइनल में एक कड़े मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अल्काराज ने रूने को सीधे सेटों में 7-6, 6-4, 6-4 से हरा दिया। पहला सेट टाई ब्रेकर में गया, लेकिन इसके बाद दो सेटों में अल्काराज ने आसानी से जीत हासिल की। अब वह सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त रूस के डेनिल मेदवेदेव से भिड़ेंगे। हालांकि, सेमीफाइनल से पहले अल्काराज का नाम एक विवाद से भी जुड़ गया है। उनके पिता पर वर्ल्ड नंबर-दो सर्बिया के नोवाक जोकोविच का प्रैक्टिस वीडियो बनाने का आरोप लगा है। हालांकि, अल्काराज ने पत्रकारों को इस मामले को लेकर मजेदार जवाब दिया।