West Bengal:cm बनर्जी ने राज्यपाल को लिखा पत्र, राजभवन में आयोजित होने वाले राज्य स्थापना दिवस पर जताई आपत्ति – West Bengal Cm Mamata Banerjee Writes To Governor Cv Ananda Bose Objecting To State Foundation Day Event
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
– फोटो : पीटीआई (फाइल)
विस्तार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पत्र लिखकर 20 जून को राजभवन में आयोजित होने वाले राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम पर आपत्ति जताई है।
पत्र में उन्होंने लिखा, “मैं यह जानकर हैरान हूं कि आपने 20 जून 2023 को राजभवन में एक कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है, जिसे आप पश्चिम बंगाल के राज्य स्थापना दिवस के रूप में वर्णित कर रहे हैं। इस संबंध में कृपया आज टेलीफोन पर हुई हमारी चर्चाओं का जिक्र कीजिए, जब आपने स्वीकार किया था कि किसी विशेष दिन को पश्चिम बंगाल राज्य के स्थापना दिवस के रूप में घोषित करने के एकतरफा और गैर-परामर्शी निर्णय की आवश्यकता नहीं है। आपने आश्वासन दिया था कि आप कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आगे नहीं बढ़ेंगे।”
इसमें उन्होंने आगे कहा, “मैं यह बताना चाहूंगी कि पश्चिम बंगाल को अविभाजित बंगाल से 1947 में सबसे दर्दनाक प्रक्रिया के माध्यम से बनाया गया था। इस प्रक्रिया में सीमा पार लाखों लोगों को उजाड़ना और असंख्य परिवारों की मृत्यु और विस्थापन शामिल थी। बंगाल की अर्थव्यवस्था नष्ट हो गई और पश्चिम बंगाल के कटे हुए राज्य को संचार और बुनियादी ढांचे के अचानक व्यवधान का भी सामना करना पड़ा।”