Top News

West Bengal: भाजपा उम्मीदवार के घर बमबाजी, विधायक के पिता-भाई से मारपीट; तृणमूल पर लगा है आरोप – Bomb Hurled At Bjp Candidate House In Nadia Ahead Of West Bengal Panchayat Election

Bomb hurled at BJP candidate house in Nadia ahead of west bengal panchayat election

West Bengal Police
– फोटो : Social Media

विस्तार


पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा जारी है। नदिया जिले के कृष्णगंज ब्लॉक के नागघाटा में भाजपा के उम्मीदवार के घर पर बम से हमला करने का मामला सामने आया है। यह आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। भाजपा का आरोप है कि तृणमूल से जुड़े बदमाशों को रोकने का प्रयास करने पर राणाघाट दक्षिण के भाजपा विधायक मुकुटमणि अधिकारी के पिता भूपाल अधिकारी और भाई अनुपम अधिकारी भी घायल’ हो गए हैं।

भाजपा का दावा है कि अनुपम अधिकारी का सिर फट गया है। विधायक के भाई के अलावा कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस ने हमले से इनकार किया है। सत्तारूढ़ दल ने दावा किया है कि भाजपा समर्थकों ने उनके कार्यकर्ताओं पर हमला किया।

इस मामले में भाजपा ने आरोप है कि रविवार शाम को तृणमूल से जुड़े बदमाशों ने कृष्णगंज पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कल्पना सरकार के घर पर हमला किया और उसके घर पर बम फेंके। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को उपद्रवियों ने लाठी-डंडों से भी पीटा। शोर सुनकर विधायक के पिता और भाई मौके पर पहुंचे। उन्होंने उपद्रवियों को रोकने की कोशिश की तो उनकी पिटाई की गई। इसमें अनुपम का सिर फट गया। दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button