West Bengal:सीमा की तरह प्रेम में पड़ बांग्लादेश से भारत पहुंची शापला; प्रेमी ने की बेचने की कोशिश – West Bengal: Shapla Reaches India From Bangladesh After Falling In Love Like Border
पश्चिम बंगाल पुलिस (फाइल फोटो)
विस्तार
पाकिस्तान से भारत आई पाकिस्तानी दुल्हन सीमा हैदर की चर्चा जोरों पर है। उसकी किस्मत अच्छी थी, उसे तो प्रेमी भी मिला और घर भी। लेकिन बांग्लादेश की शापला अख्तर को प्रेम के बदले मिला केवल धोखा। इतना ही नहीं अवैध ढंग से भारत आने के कारण उसे जेल की हवा खानी पड़ रही है। लेकिन पुलिस उसके प्रेमी को जोर-शोर से खोज रही है। पाशला का दावा है कि उसके प्रेमी ने उसे नेपाल में लेजाकर बेचने की कोशिश की।
घटना पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी की है। सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेशी लड़की शापला आँखों में सपने लिए कुछ महीने पहले बांग्लादेश से कंटीले तारों को पार करके भारत आई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार शापला की सिलीगुड़ी के एक युवक से इंटरनेट पर बातचीत हुई थी। वहीं से दोस्ती और प्यार हुआ। उसी प्यार के चलते शापला रात के अंधेरे में बांग्लादेश से भारत आ गईं। उसका ‘बॉयफ्रेंड’ उसे पहले बागडोगरा के पास एक चाय बागान के पास एक घर में ले गया।
शापलार को पहले कुछ दिन एक सपने की तरह लग रहे थे, लेकिन एक महीने के भीतर उसे एहसास हुआ कि वास्तव में उस युवक ने उसे तस्करी के उद्देश्य से बांग्लादेश से बुलाया था। शापला ने दावा किया कि युवक ने उसे तस्करी कर नेपाल ले जाने की योजना बनाई थी। इसके बाद वह किसी तरह भागकर सिलीगुड़ी पहुंची।